मनी प्लांट लगाते समय भूलकर भी न करें ये 1 गलती, पल भर में हो जाएंगे कंगाल! घर में आ जाएगी तंगी
हाइलाइट्स
मनी प्लांट को घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है
मनी प्लांट को घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है
Vastu Tips: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है. घर बनाने से लेकर उसकी सजावट तक वास्तु का ध्यान रखा जाता है. घर के हर कमरे का निर्माण वास्तु के हिसाब से ही किया जाता है. इसी तरह घर में कुछ पौधे भी लगाए जाते हैं. वास्तु शास्त्र में कुछ तुलसी, शमी, मनी प्लांट जैसे पौधों को घर में लगाना बहुत शुभ बताया गया है. हालांकि इन पौधों को लगाने में भी वास्तु शास्त्र का पूरा ध्यान रखा जाता है. पौधों की दिशा से लेकर इसके स्थान तक का चयन शास्त्रानुसार किया जाता है.
हिंदू धर्म में मान्यता है कि मनी प्लांट के पौधे को घर में लगाने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. लेकिन अगर इसे लगाते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं दिया गया तो घर में कंगाली आ सकती है. आइए आज हम भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानते हैं मनी प्लांट लगाने के नियम.
1.इस दिशा में न लगाएं: वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को कभी भी घर के उत्तर पूर्व दिशा यानी ईशान कोण की तरफ नहीं रखना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस दिशा का प्रतिनिधि बृहस्पतिदेव करते हैं और ये शुक्र के विरोधी माने जाते हैं. शुक्र को विलासिता का कारक ग्रह माना जाता है, इसलिए मनी प्लांट को इस दिशा में रखने से इसके नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा घर के पश्चिम और पूर्व दिशा की तरफ भी मनी प्लांट का पौधा नहीं लगाना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार इस दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगाने से व्यक्ति को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें- सावन में शिवजी को क्यों अर्पित की जाती है यह हरी पत्ती, क्या है इसे चढ़ाने के नियम? महादेव होंगे बेहद प्रसन्न
2.अग्नि कोण में लगाएं: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मनी प्लांट को हमेशा घर की दक्षिण पूर्व दिशा यानी अग्नि कोण में लगाना शुभ माना जाता है. इसका प्रतिनिधित्व शुक्र ग्रह करते हैं और इस दिशा के देवता भी भगवान गणेश हैं, इसलिए इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
3.जमीन से स्पर्श न हो: मनी प्लांट लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह जमीन स्पर्श न हो. ऐसा अशुभ माना जाता है. इसलिए जब यह बढ़ने लगे तो इसकी देखभाल करते रहें.
इसे भी पढ़ें- तुलसी के पौधे में यह एक चीज डालने से चमक उठेगा भाग्य, तंगी को करे दूर, घर छोड़ देगी गरीबी, धन की होगी बरसात
4.कभी नहीं सूखे: वास्तु शास्त्र के मुताबिक मनी प्लांट कभी भी सूखना नहीं चाहिए. इसकी देखभाल करते रहें. अगर मनी प्लांट सूखता है तो यह बहुत अशुभ माना जाता है. इससे धन की हानि हो सकती है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : July 17, 2023, 03:25 IST