ममता बनर्जी के बंगाल में बवाल, हालात हुए बेकाबू, यूनिवर्सिटी में क्लास बंद, परीक्षाएं भी टलीं, छात्र फिर बेकाबू – student once again start protest in west bengal chief minister mamata banerjee government
Agency:पीटीआई
Last Updated:
West Bengal News: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से छात्र सड़कों पर हैं. हालात ऐसे हैं कि एक यूनिवर्सिटी में क्लास को स्थगित करना पड़ा है और परीक्षाएं टालनी पड़ी हैं.
![ममता बनर्जी के बंगाल में बवाल, हालात हुए बेकाबू, क्लास बंद, परीक्षाएं टलीं ममता बनर्जी के बंगाल में बवाल, हालात हुए बेकाबू, क्लास बंद, परीक्षाएं टलीं](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/jammu-1-2025-02-11ef580965fcc729c56a0da46d355e10.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
पश्चिम बंगाल में छात्र एक बार फिर से सड़क पर हैं.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में छात्र एक बार फिर से सड़कों पर हैं. कक्षाएं रोकनी पड़ी हैं और परीक्षाओं को भी टालना पड़ा है. मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के हरिनघाटा कैंपस में पांचवीं मंजिल से एक छात्रा कथित तौर पर कूद गई थी. इस दुखद घटना में छात्रा की मौत हो गई थी. इसके बाद से छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से यूनिवर्सिटी में कक्षाएं और इंटर्नल एग्जाम्स को 16 फरवरी तक स्थगित करना पड़ा है. बता दें कि कुछ महीने पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से माहौल काफी गर्मा गया था. कई सप्ताह तक कोलकाता समेत देश और प्रदेश के विभिन्न हिससों में विरोध प्रदर्शन चला था.
यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने के तुरंत बाद छात्रा ने कथित तौर पर छलांग लगा दी थी. उन्होंने बताया कि छात्रा को घटना के तत्काल बाद हरिनघाटा के ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. अधिकारी ने बुधवार को बताया कि छात्रों का एक वर्ग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है, इसलिए प्रशासन ने 16 फरवरी तक सभी परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय किया है.
लेटलतीफी का आरोप
आरोप है कि हरिनघाटा परिसर में प्रदर्शनकारियों ने काम करने वाले दो संविदा कर्मचारियों की पिटाई कर दी. हालांकि, यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. छात्रा की मौत के बाद छात्रों के एक वर्ग ने दावा किया कि जब वह जमीन पर पड़ी थी, तब कोई एम्बुलेंस चालक वहां मौजूद नहीं था. उन्होंने दावा किया कि उन्हें 15-20 मिनट बाद ई-रिक्शा की व्यवस्था करनी पड़ी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा, ‘हम घटना की जांच करने तथा उसे अस्पताल ले जाने में हुई देरी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं. हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उसकी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित नहीं किया जाता, जिसमें एम्बुलेंस चालक भी शामिल है.’
परीक्षाएं ठप
एक्टिंग VC तापस चक्रवर्ती ने कहा कि छात्रा को परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था. संभवतः उसे यह अपमानजनक लगा और उसने यह कदम उठा लिया. यूनिवर्सिटी कम्यूनिटी इस घटना से स्तब्ध है और परिवार के साथ खड़ा है. विश्वविद्यालय में 5 फरवरी से आंतरिक परीक्षाएं चल रही थीं. राज्य संचालित विश्वविद्यालय हाल ही में तब चर्चा में आया था जब एक सीनियर महिला प्रोफेसर और एक छात्र की कक्षा के अंदर शादी का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद प्रोफेसर ने यूनिवर्सिटी को इस्तीफा मेल कर दिया था.
Kolkata,West Bengal
February 12, 2025, 21:12 IST