मर्दों के बिना कैसी लगेगी दुनिया? हर तरफ नजर आएंगी महिलाएं, कैसे दिखेंगे नजारे, तस्वीरों में देखें


एक हालिया स्टडी में खुलासा हुआ है कि इंसानों में मेल जेंडर निर्धारित करने वाला Y क्रोमोसोम तेजी से खत्म हो रहा है. पिछले 30 करोड़ सालों में Y क्रोमोसोम के 1438 ऑरिजिनल जीन्स में से 1393 जीन खत्म हो गए हैं. इस तरह Y क्रोमोसोम के केवल 45 जीन बचे हैं.

y chromosomes, Y chromosome gender, Y chromosome disappearing, Y chromosome male, XY chromosome boy or girl, Difference between X and Y chromosome, Y chromosome in humans, y chromosome extinction theory, future of men in danger, क्या दुनिया से खत्म हो जाएंगे पुरुष, Y क्रोमोसोम कब खत्म होंगे, Y क्रोमोसोम को लेकर नई रिसर्च, Y क्रोमोसोम न्यूज

जेनेटिक्स के नामी प्रोफेसर फेलो जेनिफर ए मार्शल ग्रेव्स के अनुसार Y क्रोमोसोम का समय खत्म हो रहा है. अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो Y क्रोमोसोम 1.10 करोड़ वर्षों में पूरी तरह से गायब हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो धरती से पुरुषों का अस्तित्व मिट जाएगा. ऐसे में धरती पर सिर्फ महिलाएं ही बचेंगी.

y chromosomes, Y chromosome gender, Y chromosome disappearing, Y chromosome male, XY chromosome boy or girl, Difference between X and Y chromosome, Y chromosome in humans, y chromosome extinction theory, future of men in danger, क्या दुनिया से खत्म हो जाएंगे पुरुष, Y क्रोमोसोम कब खत्म होंगे, Y क्रोमोसोम को लेकर नई रिसर्च, Y क्रोमोसोम न्यूज

जानकारों की मानें तो महिलाओं के शरीर में दो X क्रोमोसोम होते हैं, जबकि पुरुषों के शरीर में एक X और एक Y क्रोमोसोम होता है. जब महिला और पुरुष के XX क्रोमोसोम मिलते हैं, तब भ्रूण लड़की बन जाता है और जब XY क्रोमोसोम मिलते हैं, तब भ्रूण लड़का बनता है.

y chromosomes, Y chromosome gender, Y chromosome disappearing, Y chromosome male, XY chromosome boy or girl, Difference between X and Y chromosome, Y chromosome in humans, y chromosome extinction theory, future of men in danger, क्या दुनिया से खत्म हो जाएंगे पुरुष, Y क्रोमोसोम कब खत्म होंगे, Y क्रोमोसोम को लेकर नई रिसर्च, Y क्रोमोसोम न्यूज

Y क्रोमोसोम को लड़कों के पैदा होने के लिए बेहद जरूरी माना जाता है. पुरुषों के अस्तित्व के लिए Y क्रोमोसोम जरूरी है. पुरुषों का Y क्रोमोसोम खत्म हो जाए, तो दुनिया में लड़के पैदा होना बंद हो जाएंगे. ऐसा सिलसिला चलता रहा, तो एक दिन ऐसा भी आ सकता है, जब दुनिया में हर जगह सिर्फ महिलाएं हों.

y chromosomes, Y chromosome gender, Y chromosome disappearing, Y chromosome male, XY chromosome boy or girl, Difference between X and Y chromosome, Y chromosome in humans, y chromosome extinction theory, future of men in danger, क्या दुनिया से खत्म हो जाएंगे पुरुष, Y क्रोमोसोम कब खत्म होंगे, Y क्रोमोसोम को लेकर नई रिसर्च, Y क्रोमोसोम न्यूज

इस क्रोमोसोम को लेकर अब तक कई रिसर्च सामने आई हैं, जिसमें इसी तरह के हैरान करने वाले दावे किए गए हैं. खास बात यह है कि पुरुषों का Y क्रोमोसोम तेजी से खत्म हो रहा है, लेकिन महिलाओं के X क्रोमोसोम पूरी तरह नॉर्मल हैं और पुरुषों का भी X क्रोमोसोम ठीक है. इससे लड़कियां पैदा होती रहेंगी.

y chromosomes, Y chromosome gender, Y chromosome disappearing, Y chromosome male, XY chromosome boy or girl, Difference between X and Y chromosome, Y chromosome in humans, y chromosome extinction theory, future of men in danger, क्या दुनिया से खत्म हो जाएंगे पुरुष, Y क्रोमोसोम कब खत्म होंगे, Y क्रोमोसोम को लेकर नई रिसर्च, Y क्रोमोसोम न्यूज

इसी साल की शुरुआत में सामने आई एक स्टडी में दावा किया गया था कि पुरुषों के Y क्रोमोसोम खत्म होने की यही स्पीड रही, तो अगले 46 लाख साल में Y क्रोमोसोम पूरी तरह खत्म हो जाएगा. ऐसा हुआ तो पुरुषों का अस्तित्व भी खत्म हो सकता है. ऐसे में हर जगह महिलाओं का ही बोलबाला रहेगा.

y chromosomes, Y chromosome gender, Y chromosome disappearing, Y chromosome male, XY chromosome boy or girl, Difference between X and Y chromosome, Y chromosome in humans, y chromosome extinction theory, future of men in danger, क्या दुनिया से खत्म हो जाएंगे पुरुष, Y क्रोमोसोम कब खत्म होंगे, Y क्रोमोसोम को लेकर नई रिसर्च, Y क्रोमोसोम न्यूज

लोगों को लग रहा है कि 46 लाख साल तो बहुत लंबा समय है, लेकिन यह भी जानने की जरूरत है कि अभी भी पृथ्वी पर करीब 350 करोड़ साल जीवन बाकी है. इसकी तुलना में 46 लाख साल बेहद कम समय है. आसान भाषा में कहें तो धरती पर जीवन खत्म होने से पहले ही पुरुष खत्म हो सकते हैं.

y chromosomes, Y chromosome gender, Y chromosome disappearing, Y chromosome male, XY chromosome boy or girl, Difference between X and Y chromosome, Y chromosome in humans, y chromosome extinction theory, future of men in danger, क्या दुनिया से खत्म हो जाएंगे पुरुष, Y क्रोमोसोम कब खत्म होंगे, Y क्रोमोसोम को लेकर नई रिसर्च, Y क्रोमोसोम न्यूज

आपको जानकर हैरानी होगी कि Y क्रोमोसोम X क्रोमोसोम की तुलना में हमेशा कमजोर नहीं रहा है. करीब 16.6 करोड़ साल पहले दोनों क्रोमोसोम एक ही साइज के थे और इनमें बराबर संख्या में जीन होते थे. धीरे-धीरे Y क्रोमोसोम में जीन्स की संख्या कम होती गई और इसके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है.

y chromosomes, Y chromosome gender, Y chromosome disappearing, Y chromosome male, XY chromosome boy or girl, Difference between X and Y chromosome, Y chromosome in humans, y chromosome extinction theory, future of men in danger, क्या दुनिया से खत्म हो जाएंगे पुरुष, Y क्रोमोसोम कब खत्म होंगे, Y क्रोमोसोम को लेकर नई रिसर्च, Y क्रोमोसोम न्यूज

हालाकि इस बारे में वैज्ञानिक लगातार रिसर्च कर रहे हैं और हर साल नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. कई वैज्ञानिकों के बीच भी इसे लेकर मतभेद हैं. कई रिसर्च ऐसी भी सामने आ रही हैं कि दुनिया में Y क्रोमोसोम के खत्म होने की जो रफ्तार बताई जा रही है, असल में उतनी रफ्तार नहीं है.

Tags: Health, Lifestyle, Trending news



Source link

x