मलयालम एक्टर मोहन राज का निधन, लंबे समय से थे बीमार, 61 की उम्र में ली अंतिम सांस


नई दिल्ली: मलयालम एक्टर मोहन राज का गुरुवार 3 अक्टूबर को निधन हो गया. उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. शुक्रवार 4 अक्टूबर को केरल में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मोहन राज ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान एक खलनायक के रूप में बनाई थी.

मोहन राज ने साल 1989 में आई फिल्म ‘कीरीदम’ में खलनायक की भूमिका निभाई थी. इससे पहले वह केंद्र सरकार में एक अधिकारी थे. फिल्म में उनके किरदार का स्क्रीन नाम कीरीकदन जोस था, जिसने उन्हें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. बाद में वह इसी नाम से पहचाने जाने लगे. इस फिल्म में मोहनलाल लीड एक्टर थे.

300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
फिल्म ‘कीरीदम’ फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद राज उर्फ ​​जोस की लोकप्रियता भी आसमान छूने लगी और उन्होंने लगभग 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था. मोहन राज को उनकी आवाज और चेहरे के भाव ने उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों में खलनायक की भूमिका को एक नए स्तर पर ले जाने में मदद की. कुछ साल पहले एक तेलुगु फिल्म के स्टंट सीन के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वह पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए.

‘रोर्शच’ में आखिरी बार नजर आए थे मोहन राज
मलयालम एक्टर मोहन राज को आखिरी बार साल 2022 में आई ममूटी की फिल्म ‘रोर्शच’ में देखा गया था, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और वह घर पर ही रहे. अपने काम के लिए मोहन राज को दर्शकों का भी ढेर सारा प्यार मिला. मोहन राज ‘किरीदम’ के अलावा ‘मिमिक्स परेड’ (1991), ‘उप्पुकंदम ब्रदर्स’ (1993), ‘हिटलर’ (1996) और ‘मायावी’ (2007) जैसी फिल्मों में यादगार परफॉर्मेंस दी थी. मोहन राज इंडस्ट्री में तीन दशकों तक सक्रिय रहे. मलयालम फिल्म बिरादरी और फैंस एक्टर के निधन पर शोक जता रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 23:59 IST



Source link

x