मलयालम फिल्मों को ओटीटी पर नहीं मिल रहा सपोर्ट, दिग्गज एक्टर ने जताई निराशा, बोले- ‘हमारे लिए चीजें अलग हैं…’


नई दिल्ली. फहद फासिल मलयालम सिनेमा का बड़ा नाम हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर की गजब की फैन फॉलोइंग है. इन दिनों ये एक्टर अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘आवेशम’ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने बताया कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को ओटीटी पर दर्शकों का उतना प्यार और सपोर्ट नहीं मिल रहा है. इसी के साथ ही एक्टर का मानना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म भी मलयालम फिल्मों का उतना समर्थन नहीं कर रहे हैं.

यूट्यूब चैनल ‘गलाटा प्लस’ से बातचीत में फहद फासिल ने कहा, ‘मलयालम सिनेमा का व्यापार बढ़ा है, लेकिन हमारे सिनेमा के पास अब भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का कोई ठोस बैकअप नहीं है. इनमें से किसी भी चीज के आने के लिए हमें सिनेमाघरों में अपनी क्षमता साबित करने की जरूरत है. बाकी भारतीय सिनेमा के उलट, जहां लगभग 80 प्रतिशत फिल्में शूटिंग शुरू होने से पहले ही बिक जाती हैं, वहीं हमारे लिए चीजें अलग हैं.’

एक्टर आगे कहते हैं, ‘हमारा मॉडल ऐसा नहीं है, हमें फिल्म को खत्म करने और ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर लोकप्रियता हासिल करने से पहले इसकी क्षमता प्रदर्शित करने के लिए इसे रिलीज करने की जरूरत है. इस तरीके ने हमारे इंडस्ट्री की सिनेमाई संस्कृति को प्रभावित किया है, जिसमें शानदार कहानियां गढ़ने और क्वालिटी कंटेंट तैयार करने के महत्व पर जोर दिया गया है.’

बता दें, ‘कुंबलंगी नाइट्स’, ‘महेशिन्ते प्रतिकारम’, ‘मलिक’, ‘जोजी’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं. इन सभी फिल्मों में एक्टर के रोल को काफी पसंद किया गया है.

Tags: Entertainment news., Fahadh faasil



Source link

x