मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे के बाद सैम प‍ित्रोदा, चुनाव के वक्‍त कांग्रेस के पैर पर कुल्‍हाड़ी तो नहीं मार गए दोनों द‍िग्‍गज?

[ad_1]

Last Updated:

Mallikarjun Kharge Mahakumbh Snan: दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे और सैम पित्रोदा के विवादित बयानों ने पार्टी को एक बार फ‍िर मुश्किल में डाल दिया है. आख‍िर हर बार चुनाव के वक्‍त ही कांग्…और पढ़ें

खरगे के बाद प‍ित्रोदा... चुनाव के वक्‍त कांग्रेस को फंसा तो नहीं गए?

मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे और सैम प‍ित्रोदा फ‍िर फंसा गए.

हाइलाइट्स

  • मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे ने कहा- क्‍या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी समाप्त हो जाएगी?
  • राहुल गांधी के करीबी सैम प‍ित्रोदा बोल गए-अवैध अप्रवास‍ियों को भारत में बसा देना चाह‍िए.
  • पहले भी चुनाव के वक्‍त कांग्रेस नेताओं के व‍िवाद‍ित बयान पहुंचा चुके हैं भारी नुकसान.

चुनाव के वक्‍त कांग्रेस के नेता अक्‍सर ऐसे बयान दे जाते हैं, जो विवाद की वजह बन जाते हैं. कई बार इनकी टिप्‍पण‍ियां कांग्रेस को काफी नुकसान पहुंचाती रही हैं. अब जब द‍िल्‍ली में व‍िधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ठीक इसकी वक्‍त कांग्रेस के दो द‍िग्‍गज नेताओं मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे और सैम प‍ित्रोदा ने ऐसे बयान दे द‍िए हैं, जिसपर सफाई देते नहीं बन रहा.

दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह महाकुंभ में स्‍नान करने के ल‍िए प्रयागराज गए थे. उनकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुईं तो कांग्रेस अध्‍यक्ष को निशाना साधने का मौका मिल गया. हालांकि, शाह पर निशाना साधते-साधते खरगे ऐसी बात कह गए, जिसके ल‍िए वे खुद घ‍िर गए और बाद में उन्‍हें माफी भी मांगनी पड़ी. खरगे ने शाह पर निशाना साधते हुए कटाक्ष क‍िया, ‘भाजपा के नेताओं में कैमरे के सामने डुबकी लगाने की होड़ मची है. भाजपा नेता तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न लगे. क्‍या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी समाप्त हो जाएगी? क्या इससे आपका पेट भर जाता है?’



[ad_2]

Source link

x