मशीन है या जादू? मात्र 60 रुपए में कर देगा 1 एकड़ खेत की जुताई! कीमत बाइक से भी कम
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Power Tiller Use And Price : पावर टिलर की कीमत 40 हजार से 2 लाख रुपए के बीच होती है. हालांकि, सरकार किसानों को इस पर 60-70% सब्सिडी देती है. पावर टिलर की मात्र 60 रुपए के खर्च में एक एकड़ खेत की जुताई कर देगा. …और पढ़ें
![पॉवर पॉवर](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4975049_cropped_13022025_160923_img_20250213_160857_waterm_2.jpg?resize=418%2C480&ssl=1)
पॉवर टीलर
हाइलाइट्स
- पावर टिलर से 60 रुपए में 1 एकड़ खेत की जुताई.
- सरकार टिलर पर 60-70% सब्सिडी देती है.
- टिलर की कीमत 45 हजार से 2.5 लाख रुपए तक.
शाहजहांपुर : किसान धान, गेहूं और गन्ने की मुख्य फसलों के साथ-साथ बागवानी और सब्जियों की खेती की तरफ भी बढ़ रहे हैं. हालांकि सब्जियों और बागवानी में किसानों को अधिक समय देना पड़ता है और लागत भी ज्यादा लगती है. गौरतलब है कि सब्जियों और बागवानी में निराई-गुड़ाई का काम ज्यादा रहता है. लेकिन आधुनिक कृषि यंत्र पावर टिलर के आ जाने के बाद से किसानों का यह काम बेहद आसान हो गया है. यह पावर टिलर कई दिनों में होने वाले काम को घंटों में निपटा देता है. खास बात यह है कि इसको चलाने के लिए खर्च भी बेहद कम आता है.
शाहजहांपुर में मनकीरत एग्रो के मालिक और कृषि यंत्र एक्सपर्ट अवतार सिंह ने बताया कि टिलर छोटे किसानों के लिए बेहद ही उपयोगी कृषि यंत्र है. टिलर 6 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर तक के आते हैं. इनके रेट क्वालिटी और कंपनी के आधार पर तय होते हैं. यह बागवानी और गन्ने की खेती करने वाले किसानों के लिए बेहद ही उपयोगी है. पावर टिलर की मदद से समय और पैसे दोनों की बचत होती है.
किसानों के काम को कर दिया आसान
पहले छोटे किसान जो काम बैल की जोड़ी से खेती किया करते थे वो अब टिलर के आ जाने से आसानी से हो जाता है. पावर टिलर ने किसानों के बागवानी और गन्ने की गुड़ाई के काम आसान कर दिया है. टिलर बेहद कम डीजल की खपत करते हुए खेती को आसान बना सकते हैं. टिलर को किसान हाथ से पड़कर चलाते हैं. इसको स्टार्ट करने के लिए एक बैटरी लगी रहती है.
जानें क्या है कीमत?
टिलर 6 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर तक के आते हैं. इनकी कीमत 45 हजार रुपए से लेकर करीब 2 लाख 50 हजार रुपए तक रहती है. टिलर के रेट कंपनी और क्वालिटी के आधार पर होते हैं.
600 ml प्रति घंटा की है खपत
पावर टिलर 600 ml से लेकर 800 ml प्रति घंटे के हिसाब से डीजल की खपत करते हैं. एक टिलर से 2 घंटे में एक एकड़ खेत की गुड़ाई कर सकतें हैं. टिलर में रोटावेटर और कैल्टीवेटर को जोड़कर गुड़ाई की जाती है.
सब्सिडी भी दे रही सरकार
छोटे किसानों की आय को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी लगातार मदद कर रही है. सरकार द्वारा टिलर खरीदने वाले किसानों को 15 हजार रुपए से लेकर 75 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है.
Shahjahanpur,Uttar Pradesh
February 13, 2025, 17:29 IST