महाकाल को पिता की तरह मानती हूं…मंदिर में ताज पहनकर जाने पर मचा बवाल, फिर मिस इंडिया निकिता ने दिया जवाब


उज्जैन. उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतकर पहली बार उज्जैन आई. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और ताज पहनकर पूजा की. अब इसे लेकर एक विवाद भी सामने आया था. निकिता को जैसे ही इसकी जानकारी लगी उन्होंने मिडिया को बताया आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया.

मिस इंडिया ने बताई वजह 
शाम 4 बजे उज्जैन के रूद्राक्ष होटल मे मिस इंडिया ने मीडिया से रूबरू हुईं. जिसमें उन्होंने मिडिया के सभी सवालों के जवाब संतोश जनक दिए. उन्होंने कहा कि महाकाल के दरबार पर ताज पहन कर इसलिए गयी थी क्योंकि भगवान महाकाल को अपने पिता से भी बड़ा मानती हूं. उन्हें में यह बताने गयी कि बाबा देखो आज आपकी बेटी यह मिस इंडिया का खिताब जीत कर आई है. उन्होंने कहा कि मैं सबसे ज्यादा महाकाल और कृष्ण को मानती हूं.

जानिए क्या हुआ था विवाद
महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया था कि उज्जैन की बेटी निकिता पोरवाल ने ताज जीता है, जो गर्व का विषय है, लेकिन बाबा महाकाल के सामने ताज पहनकर जाना मर्यादा के खिलाफ है. उन्हें वह ताज हाथों में लेकर महाकाल के चरणों में रखना चाहिए था और फिर पूजा-अर्चना करनी चाहिए थी, ताकि महाकाल उनके सिर पर वह ताज बनाए रखें. निकिता ने मिस इंडिया जीतकर शहर का गौरव बढ़ाया है, लेकिन मंदिर का अपना गौरव है, जिसे बनाए रखना भी जरुरी है. आखिर में उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन ऐसी बातों का ध्यान रखें, जिससे राजाधिराज बाबा महाकाल मंदिर की मर्यादा बनी रहे.

FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 08:54 IST



Source link

x