महाकुंभ के लिए जयपुर से हर दिन उड़ेंगी फ्लाइट, जयपुर से नहीं चलेगी कोई ट्रेन, जानिए वजह
जयपुर. प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ में जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. जयपुर से अब हर दिन प्रयागराज के लिए फ्लाइट का संचालन होगा. जयपुर एयरपोर्ट से महाकुंभ के लिए स्पाइसजेट एयरलाइंस हर दिन फ्लाइट का संचालन करेगी. आपको बता दें स्पाइसजेट एयरलाइंस प्रबंधन के अनुसार फ्लाइट एसजी-2963, 12 जनवरी से 10 फरवरी तक जयपुर से प्रयागराज के लिए संचालित होगी, जो जयपुर से सुबह 7:05 बजे रवाना हो 9 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
इसके अलावा जयपुर से प्रयागराज के लिए एलायंस एयरलाइंस ने फ्लाइट शुरू करने का फैसला लिया है. जयपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट संख्या 91-322, 10 जनवरी से 21 फरवरी तक संचालित होगी, जो सिर्फ सप्ताह में एक दिन यानी हर शुक्रवार को शाम 6 बजकर 5 मिनट पर जयपुर से रवाना होगी और यह फ्लाइट 1 घंटे 50 मिनट में अपना सफर पूरा कर 7 बजकर 55 मिनट पर प्रयागराज पहुंचाएगी. आपको बता दें वर्तमान समय में जयपुर एयरपोर्ट से सीधे प्रयागराज के लिए कोई फ्लाइट संचालित नहीं हो रही है. जयपुर से दिल्ली या किसी अन्य शहर जाकर प्रयागराज की फ्लाइट लेनी पड़ती है, इसलिए एलायंस एयरलाइंस और स्पाइसजेट एयरलाइंस द्वारा महाकुंभ के लिए पहली बार स्पेशल फ्लाइट शुरू की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh Special Train: कुंभ के लिए राजस्थान से चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें, कंफर्म मिलेगी सीट, जानें समय
प्रयागराज से जयपुर के लिए भी नहीं हैं कोई फ्लाइट
जयपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए कोई सीधी फ्लाइट नहीं है. वैसे ही प्रयागराज से जयपुर के लिए भी कोई फ्लाइट नहीं हैं, ऐसे में जो यात्री जयपुर से फ्लाइट में सफर कर प्रयागराज पहुंचे हैं उन्हें वैकल्पिक फ्लाइट के माध्यम से ही जयपुर आना पड़ेगा. जयपुर के अलावा दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर जैसे शहरों से भी प्रयागराज के लिए स्पेशल फ्लाइट का संचालन होगा. आपको बता दें महाकुंभ के साथ ही 13 जनवरी को लोहड़ी, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 23 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है. ये 6 प्रमुख स्नान के पर्व है. इसलिए लोग जयपुर से ज्यादा से ज्यादा महाकुंभ में पहुंचेंगे इसलिए जयपुर से हर दिन और सप्ताह में अलग-अलग फ्लाइट का संचालन होगा.
जयपुर से नहीं चलेगी महाकुंभ के लिए कोई ट्रेन
फ्लाइट के अलावा प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए राजस्थान से स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन होगा, जिसमें जयपुर से 7 स्पेशल ट्रेन गुजरेगी, लेकिन जयपुर से किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं होगा. इसकी प्रमुख वजह जयपुर से रेगुलर ट्रेनों का रद्द होना है. आंशिक रद्द, ट्रेन डायवर्ट, शॉर्ट टर्मिनल किया जा रहा है, जिसकी वजह से जयपुर से कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई है. साथ ही जयपुर स्टेशन पर री- डेवलपमेंट का काम चल रहा है. अलग-अलग प्लेटफार्म पर ब्लॉक किया जा रहा है. साथ ही मुख्यालय से भी स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए मंडलों से प्रस्ताव नहीं मांगा गया है. इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल देशभर से आने वाली ट्रेनों को प्लेस करने के लिए स्टेशन की कमी है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 10:54 IST