महाकुंभ: प्रयागराज में ई-रिक्शा के लिए नया नियम, यहां फ्री में बनेगा पास



HYP 4867888 1734787751823 2 महाकुंभ: प्रयागराज में ई-रिक्शा के लिए नया नियम, यहां फ्री में बनेगा पास

प्रयागराज: महाकुंभ में करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंचेंगे. लोग आसानी से पहुंच सकें और उन्हें हर तरह के साधन मिल सकें इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. देश भर के कई शहरों से प्रयागराज तक की बसों की संख्या बढ़ाई भी गई है औऱ जहां से प्रयाग के लिए बसें नहीं चलती थी वहां कई जगहों से बस सर्विस शुरू की गई है. इसके अलावा ट्रेन और हवाई जहाज सेवाएं भी बढ़ाई गई हैं. अब इतने लोगों के पहुंचने पर शहर में जाम ना लगे और लोग आसानी से मेला क्षेत्र तक पहुंच सकें इसके लिए कई नियम बनाए जा रहे हैं. ई रिक्शा के लिए भी कुछ नए नियम लागू किए गए हैं.

शहर के ई रिक्शा के लिए कलर कोड के अनुसार रास्तों का मानक तय किया जाएगा. महाकुंभ 2025 को देखते हुए जहां 4,000 हेक्टेयर में दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले का आयोजन होगा वहीं इस मेला क्षेत्र को 26 सेक्टर में बांटा गया है. मेला क्षेत्र में प्रवेश होने से पहले ही फाफामऊ, नैनी, झूंसी और मुंडेरा के पहले चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है. ऐसे में श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए शहर के भीतर चल रहे वाहनों का प्रयोग करना होगा. इसमें ई-रिक्शा काफी महत्वपूर्ण होंगे. ऐसे में ई रिक्शा को लेकर शहर में किसी प्रकार की जाम की स्थिति न बन पाए नगर निगम की ओर से ई रिक्शा को लेकर कलर कोड निर्धारित कर दिया गया है जिसमें कुल 8 कलर होंगे.

मेला क्षेत्र परेड ग्राउंड मेला क्षेत्र एवं मेला क्षेत्र झूंसी के लिए भगवा रंग का 001 कोड वाला ई रिक्शा चलाया जाएगा. पहले से निर्धारित किराए पर ही रिक्शा चलेंगे. नैनी क्षेत्र में नीला कलर कोड का ई रिक्शा चलाया जाएगा तो वहीं शहर के अंदर सफेद कलर कोड वाले ई रिक्शा को चलाने की अनुमति होगी. पीला कलर कोड फाफामऊ में तो लाल कलर कोड का ई रिक्शा धूमनगंज में चलाया जाएगा. हर एक कोड का ई रिक्शा झूंसी मेला क्षेत्र के बाहर चलाए जाने की अनुमति प्रशासन के द्वारा दी गई है.

यहां से बनवाएं पास

ई-रिक्शा चालकों के लिए मुफ्त में स्मार्ट बैटरी की ओर से शहर के विभिन्न जगहों पर कलर कोड दिया जा रहा है. लोकल 18 से बात करते हुए स्मार्ट बैटरी के आशीष यादव ने बताया कि पास बनवाने के लिए ई रिक्शा चालक गाड़ी का आरसी इंश्योरेंस और फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर किसी भी स्मार्ट बैटरी के ऑफिस में चले जाएं वहां मुफ्त में उनका पास बन जाएगा.

लोकल 18 से बात करते हुए ई-रिक्शा संचालक ने बताया कि सरकार की ओर से जितना किराया निर्धारित किया जाएगा लोगों से उतना ही किराया लेंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सरकार ई रिक्शा संचालकों के लिए कुछ परसेंटेज बढ़कर किराया निर्धारित करेगी.

Tags: Allahabad news, Kumbh Mela, Local18, Maha Kumbh Mela



Source link

x