महाकुंभ में देर रात में किन्नर अखाड़ा की कल्याणी नंद गिरी पर हमला, अस्पताल में भर्ती, अफरा-तफरी – Kinnar Akhara Mahamandaleshwar Kaushalya Nand Giri alias Tina Maa attacked by unknown persons in Mahakumbh at midnight chaos resulted

[ad_1]

Last Updated:

Prayagraj News : किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी और उनके साथियों पर गुरुवार रात महाकुंभ मेले में कुछ अज्ञात लोगों ने प्राण घातक हमला किया गया. हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई.

महाकुंभ में देर रात में किन्नर अखाड़ा की कल्याणी नंद गिरी पर हमला, अफरा-तफरी

Prayagraj News : किन्नर अखाड़ा की कल्याणी नंद गिरी पर हमला, अस्पताल में भर्ती

प्रयागराज. किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी और उनके साथियों पर गुरुवार रात महाकुंभ मेले में कुछ अज्ञात लोगों ने प्राण घातक हमला किया गया. हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में कल्याणी नंदगिरी, महामंडलेश्वर और किन्नर अखाड़े के अन्य सदस्यों को एंबुलेंस में सेक्टर 2 के स्वरूप रानी अस्पताल ले जाया गया. किन्नर अखाड़े के एक सदस्य का दावा है कि वे कार से जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.

किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर समेत कुल 5 अधीनस्थ गंभीर रूप से घायल हैं. प्रतिद्वंद्वियों की ओर से हमला किए जाने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, पहले दो लोगों ने आकर प्रणाम किया . फिर उसके बाद 6-7 लोगों ने आकर हमला कर दिया. हमला करनेके बाद जेवरात भी लूट लिए.

homeuttar-pradesh

महाकुंभ में देर रात में किन्नर अखाड़ा की कल्याणी नंद गिरी पर हमला, अफरा-तफरी

[ad_2]

Source link

x