महाकुंभ से लौटा युवक, प्रेमिका से बोला- ‘मां के साथ घर आ जाओ’, फिर हुआ कुछ ऐसा, दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस – man return from Mahakumbh prayagraj after taking holy dip in Sangam nose urge Girlfriend to meet for wedding in gopalganj here is what happened next
[ad_1]
Last Updated:
Gopalganj News : बिहार के गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया दयाराम गांव में एक युवक अपने पिता के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गया था. स्नान करके लौटने के बाद उसने अपनी प्रेमिका को फोन लगाया. प्…और पढ़ें

बिहार में गोपालगंज में बगहा से शादी के लिए मां के साथ प्रेमी के घर प्रेमिका, दोनों के मिले शव..
हाइलाइट्स
- युवक ने शादी से इनकार किया, मां-बेटी ने की मौत
- पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा.
- आरोपी युवक फरार, पिता हिरासत में.
गोपालगंज. शादी का झांसा देकर तीन साल तक पश्चिम चंपारण की एक लड़की को गोपालगंज के युवक ने लिव-इन रिलेशन में रखा. फिर शादी से इनकार कर दिया. शादी टूटने से आहत होकर मां-बेटी ने गुरुवार की रात आरोपी लड़के के घर पहुंच गई. बाद में दोनों के शव मिले. मानवता और दिल को झकझोर देने वाली यह घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया दयाराम गांव की है. दोनों शवों का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. मृतकों की पहचान मीरा देवी (45 वर्ष) और पुत्री काजल कुमारी (22 वर्ष) के रूप में की गई. दोनों पश्चिम चंपारण के ठकराहा थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव की रहने वाली थीं. लड़की के पिता मंतोष मिश्रा का काफी पहले निधन हो चुका है. मां-बेटी की मौत से परिजनों में आक्रोश है.
डायल-112 पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल
मां-बेटी के बेहोश पड़े होने की सूचना पर डायल-112 पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों मां-बेटी को आनन-फानन में उठाकर सदर अस्पताल में लेकर आयी, जहां देर रात में डॉक्टरों की टीम ने दोनों मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस से नहीं मिली मां-बेटी को मदद
मां-बेटी की मौत की खबर सुनकर सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने कहा कि पुलिस से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. मृतक लड़की के नाना पंचा मिश्रा ने कहा कि बगहा पुलिस से 10 जनवरी को शिकायत की गई लेकिन कोई मदद महिला थाने से नहीं मिली. हार कर गोपालगंज के एसपी के यहां मां-बेटी ने गुहार लगाई. जांच के लिए महिला थाना भेजा गया, लेकिन समय पर महिला थाने की पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई. चारों तरफ से मां-बेटी को न्याय मिलने की उम्मीद टूट गई थी.
लड़का फरार, पिता को पुलिस ने उठाया
मां-बेटी की मौत होने के मठिया दयाराम गांव निवासी हरेंद्र मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसका बेटा सूरज मिश्रा फरार बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार सूरज मिश्रा अपने मामला के घर ठकराहा थाना क्षेत्र के बंजरिया जाता था, जहां काजल से प्रेम-प्रसंग हुआ और उसने शादी का झांसा देकर लिव-इन रिलेशन में रहना शुरू कर दिया. शादी करने के लिए सूरज और उसके पिता टालते रहे. दहेज में पैसे की डिमांड करते रहें. कुंभ से संगम स्नान कर पिता-पुत्र के पहुंचने पर मां-बेटी को घर बुलाया था, जहां शादी से इनकार कर दिया.
कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया, ‘मां-बेटी के बेहोश होने की सूचना मिली. डायल-112 पुलिस ने तुरंत दोनों को सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है. परिजनों से लिखित शिकायत मांगी है. शिकायत मिलने के आधार पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.’
Gopalganj,Bihar
January 31, 2025, 20:21 IST
[ad_2]
Source link