महाकुंभ 2025 में पटना से खुलने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में बदलाव, जानें टाइमिंग 


पटना. महाकुंभ 2025 के आयोजन के कारण उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन का निर्णय लिया है. अब ये ट्रेनें अपने पुराने मार्ग डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-मानिकपुर के बजाय नए मार्ग डीडीयू-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेंगी.

इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य महा कुंभ के दौरान रेलवे ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करना है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और कम भीड़भाड़ मिले. महा कुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु प्रयागराज आते हैं, जिससे रेलवे नेटवर्क पर भारी दबाव होता है.

यह रही ट्रेनों की लिस्ट
11 जनवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक उधना से खुलने वाली गाड़ी सं. 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 04 बजे पहुंचकर 04.05 बजे आगे के लिए रवाना होगी. इसी प्रकार, 12 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी रात्रि में 12:40 बजे खुलकर 12:45 बजे आगे के लिए रवाना होगी.

11 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं. 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 21.45 बजे पहुंचेगी और 21.50 बजे आगे के लिए रवाना होगी. इसी प्रकार, 14 जनवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में रात्रि 12:45 बजे पहुंचकर 05 मिनट रुकते हुए 12:50 बजे आगे के लिए रवाना होगी.

12 जनवरी 2025 से 23 फरवरी 2025 तक अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 20.00 बजे पहुंचकर 05 मिनट रुकते हुए 20.05 बजे आगे के लिए रवाना होगी. इसी प्रकार, 14 जनवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 18.55 बजे पहुंचकर 19.00 बजे आगे के लिए रवाना होगी.

09 जनवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक सिकंदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 10.22 बजे पहुंचकर 10.27 बजे आगे के लिए रवाना होगी. इसी प्रकार, 10 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी में 20.15 बजे खुलकर 20.20 बजे आगे के लिए रवाना होगी.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Kumbh Mela, Local18, PATNA NEWS



Source link

x