महाराष्‍ट्र का मुख्‍यमंत्री कौन…CM सेलेक्‍शन से पहले एकनाथ शिंदे ने दिखाई ताकत, फडणवीस क्‍या करेंगे? – maharashtra next chief minister eknath shinde showdown what will Devendra Fadnavis next step


मुंबई. महारष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव संपन्‍न हो चुका है. महायुति ने अप्रत्‍याशित प्रदर्शन करते हुए प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की है. बीजेपी के साथ ही शिवसेना-शिंदे और अजित पवार की एनसीपी ने जबरदस्‍त प्रदर्शन किया है. अब नई कवायद शुरू हो गई है. महायुति में मुख्‍यमंत्री पद को लेकर माथापच्‍ची शुरू हो गई है. बड़ी बात यह है कि बीजेपी को अपने सहयोगी दलों के मुकाबले दोगुने से भी ज्‍यादा सीटें मिली हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्‍या बीजेपी अपने हाथों से सीएम की कुर्सी जाने देगी? इन तमाम सवालों के बीच मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में अपनी ताकत दिखाई है. मतलब महायुति में सीएम की कुर्सी को लेकर संकेतों की लड़ाई शुरू हो चुकी है.

दरअसल, शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद अपने आधिकारिक आवास वर्षा पर ‘मुख्‍यमंत्री माझी लड़की बहिन’ स्‍कीम को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. सोमवार को आयोजित इस इवेंट में बड़ी संख्‍या में महिलाएं मुख्‍यमंत्री आवास पर पहुंचीं. कई महिलाएं तो आरती की थाली और उपहार लेकर वहां पहुंची थीं. साथ ही सीएम शिंदे के समर्थन में नारे भी लगाए जा रहे थे. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद शिंदे की ओर से पहली बार समर्थकों का इस तरह से जुटान किया गया. बता दें कि शिंदे सरकार की लड़की बहिन योजना को चुनाव में महायुति के जीत का सबसे बड़ा एलिमेंट माना जा रहा है. विपक्षी पार्टियां भी अब इस बात को स्‍वीकार करने लगे हैं.

Maharashtra Chunav Live: क्‍या एक्टिव पॉलिटिक्‍स से संन्‍यास लेंगे शरद पवार? जानें महाराष्‍ट्र की राजनीत‍ि के ‘चाणक्‍य’ का जवब

‘मुख्‍यमंत्री पद पर कोई विवाद नहीं’
महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए सत्तारूढ़ महायुति सहयोगियों के साथ बातचीत करने के लिए अधिकृत किया है. पार्टी नेता दीपक केसरकर ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर कोई विवाद नहीं है. महायुति में शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं. इस गठबंधन ने शनिवार को 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट जीतकर राज्य में सत्ता बरकरार रखी.





Source link

x