महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में जगह बनाने वाली चार जुझारू मंत्री कौन हैं… क्या साधेंगे मुख्यमंत्री फडणवीस



Maharashtra CM Fadnavis cabinet 1 2024 12 4a7f319c7c270b362af491338e9c8b69 महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में जगह बनाने वाली चार जुझारू मंत्री कौन हैं... क्या साधेंगे मुख्यमंत्री फडणवीस

Women Cabinte Minister in Maharashtra: महाराष्ट्र जैसे विशाल राज्य में जहां महिलाओं की राजनीति में हिस्सेदारी सदियों पुरानी रही हैं, वहां मंत्री पद पर पिछले कैबिनेट में अब तक एक भी महिला मंत्री नहीं थी. क्यों.. का सवाल अब पूछने का समय गया और वक्त है उन चार महिला मंत्रियों का स्वागत करने का, जिन्हें फडणवीस कैबिनेट में शपथ दिलवाई गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की महायुति सरकार के मंत्रिमंडल का एक्सपेंशन हो गया है जिसमें कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें से 33 कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री शामिल हैं. फडणवीस ने इस विस्तार के साथ ही न सिर्फ जातीय समीकरण और क्षेत्रीय कैलकुलेशन को साधा है बल्कि कई पुराने स्थापित नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाकर युवा चेहरों को मौका दिया है. देवेंद्र के मंत्रिमंडल में इस बार चार महिलाएं भी हैं.

जहां महिला वोटर पूरे देश के चुनावों में होने वाले चुनावों की हवा बदलने वाला फैक्टर साबित हो रही हैं वहीं हैरानी की बात थी कि शिंदे कैबिनेट में एक भी महिला मंत्री नहीं थी. अब फडणवीस ने बीजेपी कोटे से तीन और एक एनसीपी कोटे से चार महिला विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया है. बीजेपी नेता पंकजा मुंडे, माधुरी मिसाल, एनसीपी विधायक अदिति और जिंतूर सिम मेघा बोर्डिकर को अब देखना है कि कौन सा विभाग दिया जाता है…

आइए जानें इन धुरंधर नेताओं के बारे में जिनका राजनीतिक सफर और व्यक्तित्व दोनों ही धारदार रहा है:

माधुरी मिसाल, पुणे सिटी की पार्वती से विधायक चुन कर आई हैं. लगातार चौथी बार वह विधानसभा तक पहुंची हैं. उन्होंने अश्विनी कदम को 54 हजार 660 वोटों से हराया है. यह वहीं माधुरी हैं जो पुणे बीजेपी की पहली महिला अध्यक्ष रहीं. कहती हैं कि महिलाओं के विकास के लिए भी काम करूंगी. लेकिन जिले के लिए भी काम करूंगी.

पंकजा मुंडे अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं और बीजेपी के भीतर खासी पकड़ रखती हैं. अपनी प्रशासनिक कुशलता और जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ने के लिए जानी जाने वाली मुंडे के शामिल होने से पार्टी की ग्रामीण इलाकों में पहुंच मजबूत होने और हाशिए पर पड़े समुदायों के साथ पार्टी के जुड़ाव को मजबूत करने की उम्मीद जताई जा रही है.

अजीत पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट की अदिति तटकरे भी वरिष्ठ मंत्री के रूप में कैबिनेट में हैं. इससे पहले महिला एवं बाल विकास जैसे विभागों का प्रबंधन करने के बाद, जिसमें ‘लड़की बहिया’ योजना को सफलतापूर्वक लागू किया गया था, वे एमवीए शासन के दौरान वह पर्यटन के लिए जूनियर मंत्री भी थीं. तटकरे को उनकी प्रशासनिक क्षमताओं के लिए जाना जाता है.

एक और नई सदस्य मेघना बोर्डिकर ने भी राज्य मंत्री की शपथ ली है. एक उभरती हुई नेता बोर्डिकर का शामिल होना नई प्रतिभाओं को निखारने और युवा राजनेताओं को एक मंच देने की कोशिश हो सकती है.

Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra News



Source link

x