महाराष्ट्र चुनाव में खुल गया वादों का पिटारा, BJP के संकल्प पत्र के बाद कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव में अब पार्टियों का वादों का पिटारा खुलने लगा है. आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र जारी किया. इसके बाद कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दक्षिण मुंबई के एक होटल में कांग्रेस का संकल्प पत्र जारी किया. उनके साथ NCP की ओर से सुप्रिया सुले, शिवसेना उद्धव गुट की ओर से संजय राउत मौजूद थे.
कांग्रेस के घोषणापत्र के विमोचन के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “…हमारे पास महाराष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए पांच स्तंभ हैं जो कृषि और ग्रामीण विकास, उद्योग और रोजगार, शहरी विकास, पर्यावरण और लोक कल्याण पर आधारित हैं…”
खड़गे ने गिनाए वादे
खड़गे ने कहा, ‘हमारी 5 गारंटी है. हर परिवार को सालाना 3 लाख का सहयोग. महालक्ष्मी लक्ष्मी योजना में हर महिला को 3000 रुपए प्रति माह.हम कर्नाटक में 2000 दे रहे हैं ये वापी करने वाले लोग है सिर्फ 1500 दे रहे हैं. महिला को फ्री बस सेवा. 3 लाख के कृषि ऋण माफ करने और टाइमली लोन देने वाले को 50 हजार. ये सरकार झूठ बोल रही लेकिन छूट नहीं दे रही. युवा को 4000 रुपए महीने का स्टाइपेंड देंगे.
खड़गे ने घोषणा पत्र को लेकर आगे कहा, हेल्थ इंश्योरेंस के तहत 25 लाख देंगे इलाज के लिए. जातीय जनगणना होगी, 50 फीसदी सीलिंग हटाएंगे. खड़गे ने राष्ट्रपति का नाम सही तरीके से नहीं लिया. मोदीजी बोलेंगे हमने आदिवासी राष्ट्रपति बनाया, मुरमा जी, फिर मुर्मू बोला जब लोगों ने कहा, ये बातें रैली में कहने की नहीं है ये गद्दारी है. क्या हमने कभी बोला कि जिसको पीएम बनाया है वो तेली कम्युनिटी से आया ओबीसी से आया?
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, महिलाओं को सालाना 6 गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून लाएंगे. 300 यूनिट खपत वाले घरों पर 100 यूनिट फ्री. 2.5 लाख सरकारी जॉब तुरंत देने की कार्रवाई करेंगे.
Tags: Congress, Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 12:54 IST