महाराष्ट्र जीत के बाद अब और बढ़ी BJP की ताकत…फडणवीस के सामने मिली खुशखबरी, देखते रह गए शरद-उद्धव
मुंबई: महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड जीत मिली है. महायुति में भाजपा ने खूब चांदी काटी है. महाराष्ट्र चुनाव में उसने अपने दम पर अकेले 132 सीटें जीत ली है. अब मुख्यमंत्री पद पर उसकी दावेदारी सबसे मजबूत है. महाराष्ट्र चुनाव में शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी को बड़ी निराशा हाथ लगी है. महायुति के सामने महाविकास अघाड़ी की करारी हार हुई है. अब महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद शुरू हो गई है. इस बीच भाजपा की ताकत और बढ़ गई है. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के बाद विजयी निर्दलीय उम्मीदवार ने भाजपा को बिना शर्त समर्थन दिया है.
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विजयी निर्दलीय विधायक शिवाजी पाटिल ने रविवार को निवर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस दौरान शिवाजी पाटिल ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की. भाजपा के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. दरअसल, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को राज्य विधानसभा चुनाव हुए. 23 नवंबर को नतीजे सामने आए. नतीजों ने महाविकास अघाड़ी को लैंड स्लाइड विक्ट्री दी. शिवाजी पाटिल कोल्हापुर जिले की चांदगढ़ सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक थे.
हालांकि, महायुति सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के तहत अजित पवार की एनसीपी यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया. इसकी वजह से शिवाजी पाटिल को निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. जब नतीजे आए तो शिवाजी पाटिल के पक्ष में थे. निर्दलीय चुनाव लड़कर उन्होंने एनसीपी के राजेश पाटिल को हरा दिया. भाजपा पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने रविवार रात देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की और इस आशय का एक पत्र सौंपा.
इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी आभार स्वरूप शिवाजी पाटिल को शॉल भेंट की. 23 नवंबर को घोषित विधानसभा चुनाव परिणामों में महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा में से 230 सीट हासिल कीं. महायुति गठबंधन में भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है. सहयोगी दलों में भाजपा ने 149 सीट पर चुनाव लड़कर 132 सीट जीतीं, जबकि शिवसेना और राकांपा को क्रमशः 57 और 41 सीट मिलीं.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर किसी पार्टी या गठबंधन के लिए बहुमत का आंकड़ा 145 है. सबका ध्यान फडणवीस पर है, जिन्हें तीसरी बार राज्य के शीर्ष पद पर आसीन होने के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. एक ओर जहां शरद पवार, राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे की चिंता कम नहीं हो रही है. वहीं दूसरी ओर भाजपा और मजबूत ही होती जा रही है. महाविकास अघाड़ी के पास उतनी भी सीटें नहीं हैं, जिसके दम पर वह नेता प्रतिपक्ष का दावा ठोक सके.
Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra Elections, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 13:29 IST