महाराष्ट्र में नहीं होगा बहराइच जैसा कांड! वोटिंग से पहले BJP ने किया ऐसा चुनावी वादा, किसी ने सोचा भी नहीं होगा


Maharashtra Chunav 2024: उत्‍तर प्रदेश के बहराइच में पिछले महीने भेड़िये के झुंड ने जमकर आतंक मचाया. जंगलों से शहर की ओर आए यह जानवर दिनदहाड़े लोगों पर हमला करता नजर आया. कई जगहों पर रात के अंधे में भेड़िया घर में घुसकर छोटे बच्‍चों को उठाकर ले गया. महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में भी जंगली जानवरों के लोगों पर हमले की एंट्री हो गई है. बीजेपी ने अपन चुनावी घोषणापत्र में इंसान और जानवरों के बीच संघर्ष को रोकने के लिए एआई की तकनीक का इस्‍तेमाल करने का वादा किया है.

बीजेपी का घाषणापत्र कहता है कि AI की अधुनिक तकनीक की मदद से इंसान और वन्यजीव दोनों को बचाया जा सकेगा. इंसान और जानवरों के बीच संघर्ष और वन संरक्षण, पर्यावरण जैसे मुद्दे कभी भी चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों की प्राथमिकता का हिस्‍सा नहीं रहते हैं. ऐसे में बीजेपी द्वारा पहली बार इसे चुनावी घोषणापत्र में जगह देकर मेन-स्‍ट्रीम में लाने का प्रयास किया गया है. महाराष्‍ट्र के विदर्भ क्षेत्र में बाघ और हाथी के अक्‍सर शहर में घुसने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इस दौरान इंसानों और जानवरों का आपस में टकराव भी होता है. यह जानवर इंसानों को नुकसान पहुंचा बैठते हैं. कई मौकों पर इंसानों द्वारा जानवरों की हत्‍या की घटनाएं भी सामने आई. आज तक किसी भी पार्टी ने इसे जरूरी नहीं माना. महाराष्‍ट्र चुनाव में बीजेपी ने इस मुद्दे को संबोधित किया.

450 गावों पर अटैक का खतरा…
महाराष्‍ट्र के चंद्रपुर जिले के कुल 1,500 में से लगभग 450 गांव वन क्षेत्रों से सटे होने के कारण संघर्ष की चपेट में हैं. इन गांवों में एआई सिस्टम स्थापित करने के लिए पर्याप्त निवेश और बुनियादी ढांचे सहित कंट्रोल रूम बनाने की जरूरत है.  डेटा इकट्ठा कर जानवरों के हमले को रोकने की कोशिश होगी. साल 2018-19 में महाराष्ट्र ने इंसानों और जानवरों के संघर्ष से प्रभावित हुए लोगों को कुल 28 करोड़ का मुआवजा दिया, जो 2023-24 में बढ़कर 137 करोड़ हो गया.

पायलट प्रोजेक्‍ट जारी…
मौजूदा वक्‍त में महाराष्‍ट्र का वन विभाग बाघों और जंगली हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता है. ताड़ोबा के आसपास के 10 संवेदनशील गांवों और पेंच के पास एक गांव में एआई-आधारित तकनीक चालू है. इन परियोजनाओं को पायलट आधार पर लागू किया जा रहा है. ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व (TATR) द्वारा स्थापित AI-आधारित तकनीक को पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उजागर किया.

FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 13:31 IST



Source link

x