‘महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता के लिए ‘भटकती आत्माएं’ जिम्मेदार…’ पीएम मोदी ने क्यों कही यह बात
पुणे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एनसीपी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधते हुए 45 साल पहले महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता के युग की शुरुआत के लिए ‘भटकती आत्माओं’ को दोषी ठहराया. पीएम मोदी ने पवार का नाम नहीं लिया, लेकिन यह स्पष्ट था कि उनका संदर्भ 1978 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल के खिलाफ मराठा राजनेता के विद्रोह से था. शरद पवार ने 40 विधायकों के समर्थन के साथ पाटिल के नेतृत्व वाली सरकार गिरा दी थी और 18 जुलाई, 1978 को 38 साल की उम्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
पीएम मोदी ने कहा, ’45 साल पहले कुछ भटकती आत्माओं ने महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता का दौर शुरू किया था. एक बड़े नेता ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए यह खेल शुरू किया.’ उन्होंने कहा कि वह देश में धर्म आधारित आरक्षण की अनुमति नहीं देंगे.
यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव को बड़ा झटका, आई ड्रॉप से लेकर मधुग्रिट तक पतंजलि की 14 दवाओं का लाइसेंस सस्पेंड, जानें वजह
राहुल गांधी पर भी प्रहार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस के ‘शहजादे’ की लोगों की निजी संपत्ति पर बुरी नजर है और वह उनकी संपत्ति का ‘एक्स-रे’ कराना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस विरासत कर लगाने की योजना बना रही है, जिसका मतलब है कि वे आपकी आधी संपत्ति ले लेंगे. कांग्रेस छोड़ने वाले कहते हैं कि पार्टी माओवादियों के नियंत्रण में है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक शासन किया लेकिन उस दौरान देश की आधी आबादी को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिलीं.
यह भी पढ़ें- रैली में तस्वीर लहरा रही थी बच्ची, पीएम मोदी की पड़ी नजर तो तुरंत भेजे SPG कमांडो, फिर…
पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे प्रधानमंत्री बनने से पहले भारत मोबाइल फोन का आयातक था, लेकिन पिछले 10 वर्षों में हम इन फोन के दुनिया के दूसरे सबसे बड़े निर्यातक बन गए हैं.’
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi, PM Modi
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 02:58 IST