महाराष्ट्र में CM पर सस्पेंस खत्म, एकनाथ शिंदे ने माना BJP को बड़ा भाई, देवेंद्र फडणवीस का नाम तय!


मुंबई. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस अब खत्म होने के कगार पर है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि आप जो फैसला करें, मैं उस फैसले को स्वीकार करूंगा. मैंने अमित शाह और मोदी से कहा कि मैं कभी बाधा नहीं बनूंगा. सीएम पद की रेस में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच मुकाबला है. एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद, जिन्होनें हमें शानदार जीत दिलाई. मैं मुख्यमंत्री नहीं, आम कार्यकर्ता की तरह काम करता हूं. हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए महायुति गठबंधन ने योजनाएं चलाई हैं. एकनाथ शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद कि उन्होंने जनता का काम करने की मजबूती दी.

एकनाथ शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरा समर्थन दिया तभी महाराष्ट्र में विकास कार्यों में तेजी आई. हम बाला साहेब के विचारों को लेकर आगे बढ़े. एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी को फैसला लेना है और जो फैसला वो लेगी मुझे मंजूर है. मैं नाराज नहीं हूं. मैं यहां काम करने आया हूं. यह एक ऐतिहासिक जनादेश है और हमें बहुत मेहनत करनी होगी. हम लोगों की सरकार हैं. शिंदे ने कहा कि मैं लाड़की-बहिनी, लड़का-भाऊ योजना से खुश हूं. लोगों को इनका लाभ मिल रहा है. शिंदे ने कहा कि लोग हमेशा सोचते हैं कि ‘मैं उनका सीएम हूं’ उनके परिवार का सीएम हूं.

FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 15:59 IST



Source link

x