महाविकास अघाड़ी के लिए ‘अशुभ’ है ये सीट, अपने हुए बागी, अब चुनाव आयोग से मिला नोटिस!


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव रोचक दौर में पहुंच गया है. कई सीटों पर एनडीए और महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है. एक ऐसी ही सीट है सांगली. इस सीट को लेकर महाविकास अघाड़ी की पार्टियों के बीच काफी सिर फुटव्वल देखने को मिला था. फिर यह सीट शिवसेना उद्धव गुट के खाते में चली गई. यहां से कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने चुनाव लड़ने की तैयारी की थी. फिर कांग्रेस के नेता ने बगावत कर दी. वह निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद गए. इस कारण सांगली का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है.

इस बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र की कई सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग चल रहा है. उधर सांगली लोकसभा क्षेत्र से खरब आई है कि महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार चंद्रहार पाटिल और उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. बिना इजाजत प्रचार मार्च निकालने पर चंद्रहार पाटिल और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बिना इजाजत प्रचार करने का आरोप
चंद्रहार पाटिल पर मिराज तालुका में बिना इजाजत चुनाव प्रचार करने का आरोप है. इस मामले में चंद्रहार पाटिल और उनके दो-तीन कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. 24 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक खटाव के बेडग गांव में मतदाताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया था. सांगली लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होगा.

सांगली में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा. इस मुकाबले में महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार चंद्रहार पाटिल, बीजेपी उम्मीदवार और कांग्रेस के बागी उम्मीदवार विशाल पाटिल होंगे. विशाल पाटिल कांग्रेस के टिकट पर सांगली में महाविकास अघाड़ी से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे. लेकिन वहां शिव सेना ठाकरे गुट से चंद्रहार पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया. इससे विशाल पाटिल परेशान हो गए. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवारी दाखिल की. विशाल पाटिल की बगावत ने सांगली लोकसभा क्षेत्र में महाविकास अघाड़ी का सिरदर्द बढ़ा दिया है. आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज होने से चंद्रहार पाटिल की मुश्किलें और बढ़ने की आशंका है.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections



Source link

x