महिलाओं के लिए जल्द शुरू होगी नई टी20 लीग, इतनी टीमें लेंगी हिस्सा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) पहली बार महिला बांग्लादेश प्रीमियर लीग (डब्ल्यूबीपीएल) आयोजित करने जा रहा है, जो मेंस बीपीएल की समाप्ति के तुरंत बाद 7 फरवरी से शुरू होने की संभावना है। बीसीबी के निदेशक नजमुल आबेदीन फहीम के मुताबिक, यह एक तीन टीमों की प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रत्येक टीम छह लीग मैच खेलेगी और हर टीम से दो बार मुकाबला करेगी। इसके बाद फाइनल मैच होगा। फहीम ने बताया कि बीसीबी महिला क्रिकेट के विकास के लिए विभिन्न उपायों पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के कई तरीकों के बारे में सोच रहे थे, और इस बारे में विचार किया कि क्या हम महिलाओं के लिए टी20 प्रतियोगिता आयोजित कर सकते हैं। अब हमने यह फैसला लिया है कि हम महिला बीपीएल का आयोजन करेंगे।
टीमों में शामिल होंगे इतने खिलाड़ी
इसके अलावा, फहीम ने यह भी बताया कि बीसीबी महिला टीमों को लेकर कुछ मेंस बीपीएल फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत कर रहा है, और कुछ मालिकों ने इसमें रुचि दिखाई है। फहीम ने कहा कि हमने कुछ बीपीएल फ्रेंचाइजी से पहले ही बात की है, जिन्होंने महिला टीमों के स्वामित्व में रुचि दिखाई है। हम देखना चाहते हैं कि महिला टूर्नामेंट का हमारे टी20 क्रिकेट पर क्या प्रभाव पड़ता है। हमें उम्मीद है कि इससे महिला क्रिकेट की प्रगति में मदद मिलेगी।
इस टूर्नामेंट में एक और खास बात यह है कि प्रत्येक टीम में केवल एक विदेशी खिलाड़ी को ही शामिल किया जाएगा, और हर टीम में अधिकतम 15 खिलाड़ी होंगे। फहीम ने बताया कि वित्तीय कारणों से वे कई विदेशी खिलाड़ियों को नहीं शामिल करना चाहते। उन्होंने कहा कि चार विदेशी खिलाड़ियों के कारण टीमों पर वित्तीय दबाव पड़ता है, और हम नहीं चाहते कि वे उस दबाव का सामना करें। हम अपने घरेलू क्रिकेटरों को ज्यादा मौके देना चाहते हैं और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना चाहते हैं।
बांग्लादेश का पहला महिला टी20 टूर्नामेंट
यह बांग्लादेश में आयोजित होने वाला पहला महिला टी20 टूर्नामेंट होगा। फिलहाल, बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर ढाका में एक दिवसीय लीग खेलती हैं, और हाल ही में बीसीबी ने महिलाओं के लिए तीन दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत की है। इस नई पहल से बीसीबी महिला क्रिकेट को एक नई दिशा देने की उम्मीद कर रहा है।
यह भी पढ़ें
करुण नायर के फैन हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे
खो-खो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, इस देश को हराया