महिला ASI और कांस्टेबल को हुआ प्यार; चुनाव ड्यूटी में गए तो फिर नहीं लौटे, दिल्ली में की शादी!
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तैनात एक महिला एएसआई और कांस्टेबल की चुनाव ड्यूटी लगाई गई थी. दोनों ने बाकायदा ड्यूटी भी की लेकिन इसके बाद दोनों न दफ्तर लौटे और न घर. महिला पुलिसकर्मी की मां ने ग्वालियर रेंज के आईजी को इस बारे में बताया. जिसके बाद उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को बिना बताए ड्यूटी से गैरहाजिर होने पर निलंबित कर दिया. महिला ASI की मां ने कंपू में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि एएसआई ने अपनी मां को फोन कर प्रेमी कांस्टेबल के साथ दिल्ली में शादी करने की जानकारी दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ASI का नाम निशा जैन और कांस्टेबल का नाम अखंड प्रताप सिंह है. दोनों ग्वालियर रेंज के आईजी ऑफिस में तैनात हैं. निशा और अखंड पांच साल से साथ काम कर रहे हैं. इस दौरान उनकी दोस्ती हुई और देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों 6 दिन से लापता हैं. 7 मई को वह चुनाव ड्यूटी पर निकले थे. दोनों ड्यूटी के बाद न ही घर लौटे और न ही दफ्तर. उसी दिन से उनके मोबाइल फोन भी बंद हैं. उनके दोस्तों को भी उनके बारे में जानकारी नहीं है. हालांकि यह बताया जा रहा है कि सोमवार को निशा ने अपनी मां को फोन कर अखंड के साथ दिल्ली में शादी करने की जानकारी दी है.
इस मामले में आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा कि दोनों पुलिसकर्मी बालिग हैं और यह उनका निजी मामला है. महिला पुलिसकर्मी कंपू में रहती है. उसकी मां ने गुमशुदगी दर्ज कराई है. पुलिस जानकारी जुटा रही है. मां ने ही यह जानकारी दी है कि वह उनसे लगातार अपने साथी पुलिसकर्मी से शादी करने की बात कहती थी. महिला ASI ने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी करने की सूचना परिवार को दी है. उन्होंने आगे कहा कि हालांकि निशा जैन और अखंड प्रताप सिंह को लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में भेजा गया था. ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों को सस्पेंड किया गया है.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 18:24 IST