महिला IAS ने शेयर की अपनी मार्कशीट, LLB और नौकरी के साथ क्लियर की UPSC, लेकिन नंबर देख होगी हैरानी!
IAS Sonal Goel Success Story: सोनल गोयल 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उनकी आईएएस बनने की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. सोनल गोयल ने खुद अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि कैसे उन्होंने अपनी कमजोरी को अपनी मजबूती बना ली और मात्र 2 प्रयास में यूपीएससी क्लियर कर ली. उन्होंने पोस्ट में अपनी यूपीएससी मेन्स की मार्कशीट शेय़र करते हुए लिखा कि, ‘जब मैंने अपनी UPSC सिविल सेवा 2007 मेन्स मार्कशीट देखी तो पुरानी यादें ताजा हो गईं, जिसने मुझे उन परीक्षणों और जीतों की याद दिला दी जिनके कारण मई2008 के नतीजों में अंतिम चयन हुआ.’
सोनल लिखती हैं कि वह उम्मीदवारों के साथ यह साझा करना चाहती हैं कि, उनके पहले प्रयास में वह मुख्य परीक्षा में जनरल स्टडीज में कम अंक पाने के कारण इंटरव्यू में सेलेक्ट होने से चूक गईं, लेकिन इस झटके ने उनके UPSC को हासिल करने के लक्ष्य में कोई कसर नहीं छोड़ने के दृढ़ संकल्प को बढ़ावा दिया. वह कहती हैं कि, ‘इसके बाद मैंने खुद को पूरी तरह से सामान्य अध्ययन के पेपर में महारत हासिल करने और नोट्स बनाने, बार-बार दोहराने और उत्तर लिखने पर जोर देते हुए मेन्स के अन्य पहलुओं में सुधार करने के लिए समर्पित कर दिया (UPSC IAS Preparation Strategy). मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी और सीएस – कंपनी सेक्रेटेरी के रूप में पार्ट टाइम नौकरी करने के साथ-साथ सिलेबस के हर पहलू में अपना दिल और जान लगा दी.’
गलतियों से ली सीख
सोनल आगे लिखती हैं कि उनके इस प्रयास का परिणाम यह रहा कि उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में न केवल यूपीएससी परीक्षा पास की, बल्कि जनरल स्टडीज में उनके अंक वैकल्पिक विषयों- कॉमर्स और लोक प्रशासन, की तुलना में सबसे अधिक थे. वह इससे मिली सीख को साझा करते हुए कहती हैं कि, ‘इस यात्रा पर विचार करते हुए, मुझे उम्मीदवारों के लिए यह अमूल्य सीख याद आती है. यह याद दिलाता है कि समर्पण और अथक प्रयास से कोई भी बाधा दूर नहीं हो सकती. प्रत्येक असफलता और असफलता सीखने, सुधार करने और अंततः विजय पाने का एक अवसर है.’ सोनल अंत में युवाओं को सीख देते हुए कहती हैं कि, ‘तो प्रिय छात्रों, अपनी क्षमताओं पर विश्वास करें, जुनून के साथ अपने लक्ष्यों का पीछा करें और अपने सपनों को कभी न भूलें. दृढ़ता से ही महानता प्राप्त होती है.’
IAS Sonal Geol UPSC Marksheet: शेयर की अपनी मार्कशीट
इसी के साथ सोनल ने अपनी यूपीएससी मेन्स 2007 की मार्कशीट भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने कुल 2300 में से 1372 अंक प्राप्त किए थे. इसमें उनके जीएस 1 और 2 में 210 और 195 नंबर थे. जबकि ऑप्शनल के चारों पेपर में उनके 147, 165, 166 और 190 अंक थे, यानी जनरल स्टडीज से कम.
फोटो साभार – ट्विटर @sonalgoelias
न कोचिंग, न लाखों की फीस, युवक ने घर में ऐसे तैयारी करके पाई 5 सरकारी नौकरी
.
Tags: IAS, IAS Officer, Success Story, UPSC
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 18:28 IST