महीने भर में बन जायेंगे लखपति! चिड़िया भगाने के दिन के 20 हजार देती है ये कंपनी, पढ़िए क्या है वजह
[ad_1]
<p><strong>Weirdest Job:</strong> वैसे तो कोरोना महामारी के बाद से ही दुनिया में जॉब की भारी कमी आई है. कई कंपनियां बंद तक हो गई और कुछ ने अपनी मैनपावर को कम कर दिया. जिसके चलते दुनियाभर में लाखों लोगों की नौकरी चली गई. हालांकि, इस दौरान कई अनोखे जॉब आइडियाज की मदद से लोग घर बैठे करोड़पति भी बने. लॉकडाउन खत्म हुआ तो लोग वापस से काम की तलाश में जुट गए. बहुत से लोग जो थोड़े कम पढ़े-लिखे हैं, वो इस मुश्किल दौर में कोई छोटी-मोटी जॉब करने को भी तैयार हो गए. इसी कड़ी में अब एक ऐसी जॉब आई है, जिसकी सैलरी और काम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. </p>
<h3><strong>चिड़िया भगाने की नौकरी</strong></h3>
<p>यूनाइटेड किंगडम की मिस्टर चिप्स चिप्पी कम्पनी एक अजीबो-गरीब जॉब के लिए लोगों की भर्ती कर रही है. जॉब में क्या करना होगा, ये जानकर हर कोई हैरान हो जाता है. दरअसल, कंपनी ये जॉब चिड़ियां भगाने के लिए ऑफर कर रही है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. जॉब में यही काम करना होगा.</p>
<h3><strong>20 हजार दिन की सैलरी वाली नौकरी</strong></h3>
<p>इस जॉब को करने वाले व्यक्ति को आसपास से चिड़ियों को भगाने का काम करना है. ये कैसे करना है, ये आपके ऊपर निर्भर करता है. हैरानी की बात तो यह है कि कंपनी इस जॉब के लिए एक दिन का 20 हजार तक देने को तैयार है. बशर्तें आपका काम सही होना चाहिए. अगर आप चिड़ियों को भगाने में कामयाब रहते हैं तो शाम तक आप अकाउंट्स विभाग से 20 हजार रुपये लेकर घर जा सकते हैं.</p>
<h3><strong>कंपनी क्यों भगाना चाहती है चिड़िया?</strong></h3>
<p>दरअसल, यह एक फिश चिप्स बनाने वाली कंपनी है. ऐसे में कंपनी को कई मछलियां रखनी पड़ती हैं. मछलियों को स्टोर करते समय सीगल (Seagull) कंपनी के कर्मचारियों पर अटैक करके उनसे मछलियां चुराकर भाग जाते हैं और उन्हें खा जाते हैं. इस वजह से चिप्पी कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. कंपनी के बॉस एलेक्स बोयड ने तब इस समस्या से निपटने के लिए इस जॉब के बारे में सोचा. </p>
<h3><strong>कई लोगों ने की कोशिश</strong></h3>
<p>उन्होंने ऐलान करवाया कि सीगल से मछलियां बचाने वाले को दिन के बीस हजार दिए जाएंगे. इस अनोखी नौकरी के बारे में सुनते ही कई सारे लोगों ने इसके लिए अप्लाई किया. लेकिन सभी सीगल को भगाने में नाकामयाब रहे. जिसके बाद एक कोरी नाम के शख्स ने अनोखे तरीके से सीगल को भगाने में कामयाबी हासिल की. वह चील के कॉस्ट्यूम में आया, जिसे देखकर कोई भी सीगल या अन्य चिड़िया आसपास भी नहीं फटकी. </p>
<h3>यह भी पढ़ें -<a title="क्या होते हैं ब्रा Bracelet, जो आजकल काफी ट्रेंड में है! ऑनलाइन भी बिकना हो गए हैं शुरू" href="https://www.abplive.com/gk/bra-bracelet-videos-and-online-facts-know-what-is-it-and-how-can-be-made-at-home-2418966" target="_self">क्या होते हैं ब्रा Bracelet, जो आजकल काफी ट्रेंड में है! ऑनलाइन भी बिकना हो गए हैं शुरू</a></h3>
[ad_2]
Source link