महेंद्र सिंह धोनी अगले साल IPL खेलेंगे या रिटायर, उनके जिगरी ने दिया जवाब, मुझे नहीं लगता कि…

[ad_1]

नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से रविवार 18 मई को मिली हार के साथ ही टीम का सफर इस सीजन खत्म हो गया. महेंद्र सिंह धोनी को निराशाजनक तौर पर आउट होकर लौटना पड़ा और वो मैच खत्म नहीं कर पाए. अगले सीजन में वह खेलने उतरेंगे या नहीं यह सवाल सभी के मन में चल रहा है. उनके साथ खेल चुके करीबी माने जाने वाले अंबाती रायुडू ने इसका जवाब दिया.

स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में भारतीय टीम के खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने उम्मीद जताई कि धोनी आगामी सत्र में खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि यह उनका आखिरी मैच था. मैं उन्हें इस तरह से करियर खत्म करते नहीं देख सकता.’’

Video: हार से टूटे महेंद्र सिंह धोनी, ड्रेसिंग रूम में अकेले बैठे रहे, नहीं मिलाया खिलाड़ियों से हाथ

धोनी की अगुवाई में आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा रहे रायुडू ने कहा, ‘‘ वह जब आउट हुए उस समय काफी निराश दिख रहे थे. यह धोनी का अंदाज नहीं था. वह क्वालीफाई (प्लेऑफ) करके अपने करियर को शीर्ष पर अलविदा कहना चाहेंगे.’’

उन्होंने उम्मीद जताई की इंपैक्ट प्लेयर नियम बरकरार रहेगा जिससे धोनी को टीम का हिस्सा बने रहने में आसानी होगी. रायुडू ने कहा, ‘‘ आप धोनी के बारे में कुछ अंदाजा नहीं लगा सकते है, वह अगले साल फिर से वापसी कर सकते है. इंपैक्ट प्लेयर नियम से उन्हें आखिरी के कुछ ओवरों में बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है. बीसीसीआई को इस नियम को बनाये रखना चाहिये क्योंकि हम धोनी को खेलते देखना चाहते है. अब गेंद बीसीसीआई के पाले में है कि हम धोनी को खेलते देख सकेंगे या नहीं.’’

धोनी CSK परिवार का हिस्सा या मेंटोर नहीं रहेंगे तो मुझे आश्चर्य होगा, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज का बयान हेडन

Tags: Ambati rayudu, IPL 2024, Ms dhoni

[ad_2]

Source link

x