मां के साथ बेटी ने किया ऐसा बिहू डांस, वीडियो देख दिल हार बैठे लोग
Little girl Bihu dance video with mother: सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहू डांस (Bihu dance) के एक बेहद कमाल के वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में एक छोटी बच्ची (little girl dance with mother) अपनी मां के साथ असम के पारंपरिक बिहू डांस को परफॉर्म करती नजर आ रही है. इस वीडियो को प्रियंका नवज्योति गोगोई नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते धड़ल्ले से वायरल हो गया है.
मां-बेटी ने किया जबरदस्त डांस (mother-daughter dance video)
वीडियो में दोनों मां-बेटी पारंपरिक मखेला चादर (traditional Makhela Chador) पहनकर (जो असमिया संस्कृति का एक प्रमुख हिस्सा है) बिहू (Assamese Bihu song) गाने Sekseki Porua पर डांस कर रही हैं. दोनों ने बिहू नृत्य की जटिल और तेज़ हाथों की मूवमेंट्स को खूबसूरती से निभाया, लेकिन सच कहें तो इस वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है छोटी बच्ची ने. उसकी प्यारी और सटीक डांस स्टेप्स ने दर्शकों को दिल जीत लिया है.
यहां देखें वीडियो
बच्ची के एक्सप्रेशन ने लूटा दिल (Little girl Bihu dance video)
वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह तो बहुत ही प्यारा है,” जबकि दूसरे ने कहा, “वह तो छोटी सी गुड़िया लग रही है.” दिल के इमोजी ने कमेंट्स में जगह बनाई और यूजर्स ने इस वीडियो में दिखाए गए असमिया सांस्कृतिक गर्व और मासूमियत को खूब सराहा.
बिहू नृत्य (adorable Bihu dance video)
बिहू नृत्य असम (Assamese heritage) की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, जिसे विशेष रूप से बिहू महोत्सव (Bihu festival) के दौरान प्रस्तुत किया जाता है. यह नृत्य अपनी ख़ुशमिजाज ध्वनि और सही स्टेप्स के लिए प्रसिद्ध है और असमिया धरोहर का सुंदर प्रदर्शन है. यह वीडियो एक और उदाहरण है कि जब संस्कृति और मासूमियत का मिश्रण होता है, तो वह ऑनलाइन दर्शकों के दिलों में जगह बना ही लेता है.
ये भी पढ़ें:-11 करोड़ की मछली