मां ने किया सपोर्ट, बेटी ने 12वीं में हासिल किया दूसरा रैंक, बलौदाबाजार की कोपल अंबस्ट बोली- बनना है IAS
योगेश कुमार यादव
बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है. बलौदाबाजार की कोपल अंबस्ट ने 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में दूसरे स्थान हासिल किया है. कोपल को 500 में से 485 अंक मिले हैं. उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत हासिल किया है. कोपल ने कहा कि सेशन के शुरुआत से ही मैंने अपनी तैयारी चालू कर दी थी. पूरे सालभर मैंने कंसिस्टेंट तरीके से अपनी पढ़ाई की. माता-पिता का मुझे सबसे ज्यादा सहयोग मिला. मेरे पूरे शेड्यूल उन्होंने मेंटेन किया. पढ़ाई में शिक्षकों ने भी मेरा पूरा साथ दिया.
कोपल अंबस्ट ने कहा कि आगे आईएएस अफसर बनने का मेरा सपना है. कोपल की मां ने कहा कि बेटी की सफलता में हमें काफी खुशी है. हम टीवी पर लाइव देख ही रहे थे. हमें उम्मीद थी कि बेटी का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा. जब टॉप सेकंड में नाम आया तो हम सभी खुश हो गए. बेटी ने काफी मेहनत की है. उसकी का फल उसे मिला है.
पिता बोले- मां की मेहनत का मिला फल
कोपल अंबस्ट के पिता ने कहा कि बेटी पढ़ाई को लेकर शुरू से ही काफी सजक रही है. 10वीं में भी उसने 92 फीसदी नंबर हासिल किए थे. उनकी मां शिक्षिक हैं. उनकी ही देखरेख में कोपल ने पढ़ाई की है. कोपल को उनकी मां का पूरा गाइडेंस मिला है. यह रिजल्ट कोपल की मां के 12 साल के संघर्ष का नतीजा है.
कैसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट?
-छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बोर्ड यानि CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा.
-इसके बाद यहां 10वीं और 12वीं कक्षा के लिंक में से 10वीं कक्षा के रिजल्ट पर क्लिक करें.
– यहां क्लिक करने के बाद आपको अपना रोल नंबर डालना होगा. – रोल नंबर दर्ज करते ही सीजीबीएसई – रोल नंबर दर्ज करने के बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं का रिजल्ट सामने आ जाएगा.
-स्क्रीन पर रिजल्ट आने के बाद आप इस कॉपी को डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं या प्रिंट आउट ले सकते हैं.
Tags: Balodabazar news, Chhattisgarh news, IAS, Success Story
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 14:16 IST