मां ने प्यार से बुलाया, बेरहम बेटे ने पीट-पीटकर हत्‍या कर दी, चौंका देगी इसकी वजह


भिवानी. एक नशेड़ी बेटे द्वारा अपनी विधवा मां की निर्मम हत्या का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है. फ़िलहाल आरोपी बेटा सोनू फ़रार है. पुलिस ने बड़े बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुटी है. दरअसल, पंजाब के बाद हरियाणा में नशा और बेरोज़गारी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहे हैं. अभी तक बेरोज़गारी व नशेड़ी युवा लड़ाई-झगड़ा या चोरी करते थे. लेकिन भिवानी में एक नशेड़ी युवक ने समाज को कलंकित करने व माँ-बेटे के रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना को अंजाम दिया है. हम किताब में, कहानियों में व फ़िल्मों में देखते व पढ़ते हैं कि एक माँ अपनी औलाद के लिए बड़े से बड़े ख़तरे से टकरा जाती है. अपनी औलाद को बचाने के लिए जान दांव पर लगा देती है. यहां उसी औलाद ने अपनी मां को मार डाला.

भिवानी में एक नशेड़ी बेटे ने अपनी सगी मां को बीती रात ईंट मार-मार कर मौत की नींद सुला दी. बताया जाता है कि गोशाला मार्केट के पास ये विधवा महिला 55 वर्षीय जीवनी देवी अपने तीन बेटों के साथ रहती थी. इसका पति ईश्वर सिंह भिवानी नागरिक अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था. जिसकी 10-12 साल पहले मौत हो चुकी है. अब इसके घर में इसके तीन बेटे रहते थे. दो बेटे शादीशुदा हैं और छोटा 22-23 वर्षीय सोनू अविवाहित है. इसी सोनू पर हत्‍या का आरोप लगा है.

ये भी पढ़ें : प्यार में पगलाए 2 शादीशुदा प्रेमी, एक-दूसरे को पाने के लिए सारी हदें की पार, फिर

ये भी पढ़ें: खुशी-खुशी गए थे मंदिर, पति अकेला लौटा, पत्‍नी को लेकर आई ऐसी खबर, कांप गए लोग

ईंटों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा, आरोपी बेटा हुआ फरार
आरोप है कि सोनू कोई काम नहीं करता था. वो नशे का भी आदी है. इसी के चलते उसने बीती रात अपनी विधवा माँ जीवनी देवी को ईंटों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया और घर से फ़रार हो गया. जब सुबह बड़ा बेटा सज्जन उठा तो उसके बेटे ने बताया कि दादी को किसी ने मार दिया है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पर सोनू मौक़े से फ़रार मिला. पुलिस अफसर मनीष वालिया ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. हत्‍या के आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. वहीं मौके पर कुछ सबूत को जमा किया गया है.

Tags: Bhiwani Crime News, Bhiwani News, Haryana latest news, Haryana news, Haryana news live, Haryana News Today, Haryana police



Source link

x