मात्र 29,999 रुपये में मिल रहा है 72 हज़ार वाला ये गजब फोन, किताब की तरह मुड़ जाती है स्क्रीन


फ्लिप फोन की बात करें तो ये देखने में सबसे अलग लगता ही है. लेकिन फ्लिप फोन की कीमत हमेशा बाकियों से थोड़ी ज्यादा ही रहती है. फ्लिप फोन हो या फोल्डेबल फोन, ज्यादातर लोग तो इसे सिर्फ इसलिए नहीं खरीद पाते हैं क्योंकि इसका दाम काफी ज्यादा रहता है. ऐसे में अगर आपको ये मालूम चले कि एक ऐसा फ्लिप फोन भी है जिसकी कीमत आधी कर दी गई है तो झूम जाएंगे न आप भी खुशी से. जी हां, जानकारी कुछ ऐसी ही है. दरअसल अमेज़न पर मोबाइल फोन को काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. उसी लिस्ट में फ्लिप फोन को भी डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

लाइव हुए बैनर मिली जानकारी के मुताबिक टेक्नो फैंटम V Flip 5G फोन को 71,999 रुपये के बजाए सिर्फ 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि इसे आधे से भी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि इस फोन की स्क्रीन किताब की तरह मुड़ जाती है. फोन ऑफर के साथ ये भी लिखा है कि ये अब तक का सबसे कम दाम है. फोन में 45W की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है.

ये भी पढ़ें- ये है फोन चार्ज करने का सही तरीका! सालों से मोबाइल चलाने वाले भी करते हैं गलती, फिर खराब होती है बैटरी

खास हैं इसके सभी फीचर्स
टेक्नो Phantom V Flip 5G के फीचर्स की बात करें इसमें ग्राहकों को 6.9 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है. वहीं पीछे 1.32 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है. फोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर मिलता है. ये फोन 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. ये फ्लिप फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल के साथ आता है.

Tecno Phone Offer 2024 07 5f06fc8865b0275f07e7a67698bacc0c मात्र 29,999 रुपये में मिल रहा है 72 हज़ार वाला ये गजब फोन, किताब की तरह मुड़ जाती है स्क्रीन

Photo: Tecno.

कैमरा के तौर पर इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन से आप 30 डिग्री से लेकर 150 डिग्री के बीच किसी भी एंगल से शूट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Inverter के साथ भूलकर भी न करें ये 5 गलती, लग सकती है भयंकर आग, जान जाने का जोखिम भी

पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी मिलती है और ये 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. ऐसे में फोन को महज 10 मिनट में ही 33% चार्ज किया जा सकता है.



Source link

x