मिर्ची और टमाटर को तबाह कर रहीं ब्लैक थ्रिप्स, चौपट होने लगी फसले 



HYP 4876387 1735184863813 2 मिर्ची और टमाटर को तबाह कर रहीं ब्लैक थ्रिप्स, चौपट होने लगी फसले 
Agriculture News : सागर के गढ़ाकोटा क्षेत्र में किसान भाई शिमला मिर्च की खेती करते हैं. उस पर थ्रिप्स कहर बरपा रही है. मिर्च के अलावा टमाटर की फसलों पर भी इस खतरनाक जीव का प्रभाव देखा जा रहा है, यह रस चूसक कीड़े होते हैं जो पौधों पर आने वाले फूल का रस चूस कर गिरा देते हैं. जिससे फसल की उत्पादन क्षमता कम हो जाती है.



Source link

x