मिलिए बिहार की कराटे किड्स से…9 साल की उम्र में लगाती हैं गोल्ड पर निशाना, बनी स्टेट चैंपियन 


छपरा : बिहार में अब खेल का माहौल बदला है. कई वर्ग में यहां से छोटे और बड़े खिलाड़ी अपनी प्रतिभा देश में दिखा रहें हैं. अब छपरा की 9 साल की अर्णवी से मिलिए. वह वर्ग 4 की छात्रा है पर कराटे में चैंपियन है. अपने किक से कई प्रतिभागी को चित्त कर देती है. अब इन्होंने बिहार राज्य कराटे चैंपियनशिप 2024 में 9 वर्ष और 30 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीती है. अर्णवी ने कहा कि वह यहीं नहीं रुकेगी. नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर नाम रोशन करना चाहती है.

खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल
इंजीनियर सुरेश सिन्हा की बेटी अर्णवी ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि वह खेल के साथ पढ़ाई भी करती हैं. परीक्षा में 95% मार्क्स लाती है. अर्णवी ने कहा कि प्रैक्टिस के साथ मैं खेल पर भी फोकस करती हूं. अभी दिसंबर में नेशनल प्रतियोगिता होनी है. इसकी तैयारी में जुट गई हूं. उन्होंने इससे पहले डिस्ट्रिक्ट लेवल गोल्ड, स्टेट लेवल पर गोल्ड जीत चुकी हूं. उम्मीद है कि इसमें अच्छा प्रदर्शन करूं.

नेशनल चैंपियनशिप में बिहार को दिलाएगी गोल्ड मेडल
सारण जिला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कोच आकाश यादव ने बताया कि सारण जिला से 13-14 बच्चे गए थे, जो प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना प्रदर्शन अच्छा दिए. उन्होंने बताया कि आगे चलकर अर्णवी नेशनल चैंपियनशिप में बिहार को गोल्ड मेडल दिलाएगी. आकाश यादव ने यह भी बताया कि स्थानीय स्तर पर पहले की तुलना में कराटा सीखने के लिए गार्जियन अपने बच्चों को आगे भेज रहे हैं.

इससे आने वाले समय में सारण जिला से अधिक प्रतियोगी निकल सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि समय-समय पर और अधिक प्रतियोगिता कराने की आवश्यकता है. कराटे जैसे खेल को गरीब बच्चों में भी ले जाने की आवश्यकता है, जिससे ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी अच्छा कर सकें और प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करके परिवार सहित स्थानीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सके.

भाई और बहन दोनों हैं कमाल के
अर्णवी सारण जिला के शीतलपुर की रहने वाली हैं. इनके भाई अपूर्व भी कराटा सीखते हैं, जो इसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता बने थे. अर्णवीके माता-पिता उनके भविष्य को लेकर आश्वस्त है कि वह भविष्य में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेलेंगी और जिला, राज्य सहित पूरे देश का नाम रौशन करेंगी.

Tags: Bihar News, Chapra news, Local18



Source link

x