मिलिए विदिशा के ऑक्सीजन मैन असीम शर्मा से, जुगाड़ की ‘बुलेट’ से बचा रहे पर्यावरण
विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले असीम शर्मा कुछ अलग अंदाज में पर्यावरण बचाने का संदेश दे रहे हैं. भीषण गर्मी में पेड़-पौधों को पानी न मिलने की वजह से वो सूख न जाएं, इसके लिए उन्होंने खुद ही जिम्मेदारी उठाई है. उन्होंने अपनी बुलेट को मॉडिफाई कराकर उसे तीन पहियों वाली गाड़ी में बदल दिया है. इस गाड़ी पर वह करीब 500 लीटर पानी लेकर चलते हैं और पेड़-पौधों की प्यास बुझाते हैं. असीम का मानना है कि इंसान को अगर खुली हवा में सांस लेनी है, तो पेड़-पौधों को हर हाल में बचाना ही होगा. उनकी इस पहल के चलते उन्हें लोग विदिशा का ‘ऑक्सीजन मैन’ कह रहे हैं.
ऑक्सीजन मैन असीम शर्मा पर्यावरण प्रेमी हैं. वह पेड़-पौधों को पानी देने के साथ-साथ पेड़ भी लगाते हैं. असीम को अपनी बाइक से पेड़-पौधों को पानी देते देख लोग भी हैरत में पड़ जाते हैं. काफी लोग उनके इस काम को लेकर सराहना करते हैं. वह सड़क किनारे पौधे लगाते हैं और उन पौधों का पूरा ख्याल भी रखते हैं. असीम दोपहर करीब 3 बजे पौधों को पानी देने निकलते हैं और रास्ते में पड़ने वाले हर पौधे को पानी देते हुए आगे बढ़ते हैं. उनका कहना है कि आने वाली पीढ़ियों को साफ हवा मिल सके, इसके लिए हमें अभी से प्रयास करने होंगे.
असीम ने कहा कि वह यह काम करीब दो साल से कर रहे हैं. वह हर साल 100 से 150 पौधे लगाते हैं. वह शोपीस पौधों के बजाय इस तरह के पौधे लगाते हैं, जो पर्यावरण को ज्यादा और शुद्ध हवा देते हैं. अपने लगाए पौधों का वह बरसात तक इस तरह ख्याल रखते हैं कि वह बारिश के मौसम तक ठीक रहें और फिर बरसात में वह अपने आप पनप जाते हैं. उन्होंने अपनी बुलेट को इस तरह तैयार कराया है कि वह इसपर काफी वजन रख पाते हैं. इस तीन पहियों वाली बुलेट पर उन्होंने 300 लीटर का एक टैंक रखा है. इसके अलावा वह 50-50 लीटर के पानी के चार कैन और रखते हैं. वह इसमें पानी भरकर रोजाना पेड़-पौधों में डालने के लिए निकल पड़ते हैं. उनका कहना है कि पर्यावरण को बचाने को लेकर हमें सरकार या प्रशासन को दोष देने के बजाय खुद अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 15:12 IST