मिशन रानीगंज की विशेष स्क्रीनिंग में गरीब बच्चों को लेकर पहुंचे राज जगतसिंह
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में 99 रुपये में मूवी दिखाई गई. इस अवसर पर अंधेरी मुंबई में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की विशेष स्क्रीनिंग की गई. इसमें खास बात यह रही कि सक्रीनिंग खास मेहमान अनाथ और वंचित बच्चे थे, जिन्हें गीतकार राज जगतसिंह लेकर आए थे.
इस कार्यक्रम में शुभम कुमार, रिधम जटानिया, जसविंदर गार्डनर और बाल कलाकार महान राच सहित कई हस्तियां शामिल हुईं, जिन्होंने इस नेक काम के लिए अपना समर्थन दिया. उनकी उपस्थिति ने शाम में ग्लैमर का तड़का लगा दिया. शो के असली सितारे वंचित बच्चे रहे, जिनके दिल खुशी से भरे हुए थे.
इस मौके पर गीतकार, लेखक और कलाकार राज जगतसिंह ने कहा कि यह वंचित बच्चों की मदद करने का एक अच्छा अवसर है. इन बच्चों के जीवन में खुशियां भरने की एक छोटी सी कोशिश है. उन्होंने अन्य लोगों से भी इस नेक काम में साथ देने का आग्रह किया. राज जगतसिंह ने ‘हमें प्यार है वतन से’ समेत कुछ अन्य गीत लिखे हैं.
आपको बता दें कि देश भर के सिनेमाघरों में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस की धूम देखने को मिली. इस मौके पर लाखों लोगों ने मात्र 99 रुपये में ‘जवान’ से लेकर ‘गदर 2’ तक अपनी पसंदीदा फिल्में देखी. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस मौके पर रिकॉर्ड तोड़ संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे.