मुंगेर की सृष्टि शर्मा ने जीता मिस बिहार 2024 का खिताब, जयपुर में हुआ कॉम्पिटीशन
मुंगेर. राजस्थान की मशहूर पिंक सिटी जयपुर में आयोजित फॉरइवर मिस इंडिया 2024 कॉम्पिटीशन में मुंगेर की सृष्टि शर्मा ने मिस बिहार का खिताब जीता है. यह प्रतियोगिता कई राउंड में हुई और फायनल राउंड में कड़ी चुनौतियों के बीच सृष्टि को आखिरकार जीत हासिल हुई. सृष्टि पहले भी जिले और राज्य का नाम रोशन कर चुकी हैं. इससे पहले मुंगेर की कई बेटियों ने मॉडलिंग में नेशनल स्तर पर मुंगेर सहित बिहार का नाम पहुंचाया है. सृष्टि शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार और टीचर्स को दिया है. उनका कहना है कि सही मार्गदर्शन और ट्रेनिंग के कारण ही वे इस टफ कॉम्पिटीशन में जीत सकी हैं.
उन्होंने बताया कि वे मुंगेर के एक साधारण परिवार से हैं और इस तरह की ब्यूटी कॉम्पिटीशन में उनका कोई खास अनुभव नहीं था. हालांकि जब फॉरइवर मिस इंडिया 2024 के लिए बिहार से मुंगेर की बेटी सृष्टि शर्मा का चयन हुआ तो उन्होंने अपने टीचर और परिवार से गाइडेंस लिया था. इस बड़े कॉम्पिटीशन का फायनल पिंक सिटी के नाम से जाने जाना वाला शहर जयपुर में आयोजित हुआ. 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चले एक मॉडलिंग और फैशन फॉरइवर मिस इंडिया 2024 प्रतियोगिता में मिस बिहार का खिताब जीत क्राउन पर अपना कब्जा जमाया.
ये भी पढ़ें: IAS अफसर की मौत के बाद करोड़ों की कोठी पर बवाल, इतनी बीवियां आईं मैरिज सर्टिफिकेट लेकर, अफसरों को आया पसीना
माता-पिता ने दिया गाइडेंस, फिर आसान हुई राह
इससे सृष्टि शर्मा व उनके परिजन काफी उत्साहित हैं. शहर के मकससपुर निवासी लाइसेंसी आर्म्स कारोबारी दिलीप शर्मा और उनकी पत्नी रीना शर्मा की बड़ी बेटी सृष्टि बताती हैं कि शुरू से ही उसे फैशन डिजाइनिंग का शौक था. उसके मम्मी-पापा और बहन ने हमेशा उसका साथ दिया. मुंगेर में प्रारंभिक शिक्षा नोट्रेडैम एकेडमी से हासिल करने के बाद वह नेशनल इंस्टीच्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी. इस बीच फॉरइवर मिस इंडिया 2024 में ऑडिशन की जानकारी मिली तो उन्होंने खुशी-खुशी अप्लाई किया था.
ये भी पढ़ें: होटल के कमरे में थे लड़का-लड़की, प्रेमिका ने की हदें पार, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन
कॉन्फिडेंस था कि मैं जीत सकती हूं
सृष्टि शर्मा ने कहा कि मुझे ऑडिशन में बहुत सीखने को मिला और यहीं से मुझमें आत्मविश्वास जागा कि यह खिताब जीतना, मेरे कॅरियर के लिए भी गोल्डन साबित होगा. दो माह पूर्व आडिशन व इंटरक्शन हुआ था. इसमें बिहार से फारइवर मिस इंडिया के लिए उसका चयन हुआ. फाइनल जयपुर में हुआ जिसमें उसने देश भर से चुनी गईं अन्य प्रतिभागियों के साथ हिस्सा लिया. इसमें फिल्मी जगत के एक्टर राहुल देव के साथ कई हस्तियों ने जज किया और और उसे मिस बिहार का क्राउन पहनाया और मोमेंटो भी दिया .
Tags: Bihar News, Munger news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 02:01 IST