मुंबई अंडरवर्ल्ड, गैंगवार, D कंपनी खत्म करने की साजिश… सलमान खान के घर पर फायरिंग की इनसाइट स्टोरी


मुंबई. मुंबई में फिल्म स्टार सलमान खान के घर पर हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह हमला वास्तव में मुंबई अंडरवर्ल्ड पर अपना कब्जा जमाने की कोशिश है, जिसमें मशहूर माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी और पंजाब-हरियाणा के गैंगस्टर्स आमने-सामने हैं. अहम बात यह है कि दोनों गुटों पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है और दोनों गिरोहों के सरगना विदेश में बैठे हुए हैं.

मुंबई को अंडरवर्ल्ड अपनी सबसे बड़ी उगाई की राजधानी मानता है क्योंकि मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री से लेकर मशहूर उद्योगपति तथा अन्य बड़े धंधे करने वाले लोग मौजूद हैं. किसी समय में दाऊद इब्राहिम ने अपनी डी कंपनी के द्वारा इन लोगों से प्रोटेक्शन मनी के तौर पर उगाही करनी शुरू की थी. दाऊद इब्राहिम को इस धंधे से होने वाली कमाई और अपना नाम फैलाने की इतनी सनक थी कि उसने इस धंधे का पूरा जिम्मा अपने दाहिने हाथ छोटा शकील को सौंपा, जबकि इस धंधे को उसका अपना सगा भाई अनीस इब्राहिम संभालना चाहता था.

दरअसल, दाऊद को डर था कि अनीस इब्राहिम संभवतः इस धंधे से होने वाली पूरी कमाई उसे नहीं देगा और भाई होने के नाते वह उसे कुछ कह भी नहीं पाएगा. लिहाजा, उसने छोटा शकील को यह धंधा सौंपा. साथ ही उसने मुंबई की एक मशहूर हीरोइन से कथित तौर पर शादी भी रचाई. उसकी होने वाली पार्टियों मैं फिल्म जगत के अनेक सितारे भी जाते थे.

मुंबई से होने वाली कमाई और चमक-धमक को देखते हुए पंजाब-हरियाणा के विदेश में रह रहे गैंगस्टर ने मुंबई अंडरवर्ल्ड पर अपना कब्जा ज़माने की योजना बनाई. इसके तहत उन्होंने मुंबई के मशहूर लोगों को धमकी देना शुरू किया, जिससे उनके नाम का डंका धीरे-धीरे अंडरवर्ल्ड में फैलने लगे. विदेश में बैठे इन गैंगस्टर को लगता था कि उनका नाम पूरी तरह से मुंबई में नहीं फैल रहा है, इसलिए एक साज़िश के तहत उन्होंने मशहूर लोगों पर गोली चलवाने की योजना बनाई.

सलमान खान पर गोली चलाने वालों के तार पंजाब-हरियाणा के गिरोह से जुड़ रहे हैं. साथ ही इस बाबत जो धमकी वाला लेटर सामने आया है उसमें दाऊद गिरोह के लिए बेहद छोटे शब्द प्रयोग किए गए हैं, जिससे ऐसा लगे कि मुंबई अंडरवर्ल्ड से दाऊद की धमक खत्म हो गई है. इस हमले से एक बात तो तय है कि अंडरवर्ल्ड में आने वाले दिनों में मुंबई को लेकर गैंगवार हो सकती है क्योंकि डी कंपनी इतनी आसानी से मुंबई पर अपना कब्जा छोड़ने वाली नहीं है. दूसरी तरफ विदेश में बैठे इन गैंगस्टर को लगता है कि मुंबई उनके लिए कमाई का एक अच्छा साधन है. ऐसे में दोनों तरफ के प्यादे देश और विदेश में मारे जाने तय हैं.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बांद्रा में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी में बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है. बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो लोगों ने रविवार सुबह करीब पांच बजे चार गोलियां चलाईं और मौके से भाग निकले. सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं.

Tags: Dawood ibrahim, Lawrence Bishnoi, Salman khan



Source link

x