मुंबई इंडियंस फैमिली में ओवल इनविंसिबल्स को शामिल करना गर्व की बात: नीता अंबानी


Last Updated:

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को इंग्लैंड के द हंड्रेड लीग की फ्रेंचाइजी ओवल इनविंसिबल्स में साझेदारी का ऐलान किया. आरआईएल की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इस मौके पर खुशी जताई और कहा कि मुंबई इंडियंस फैमिली में इस फ…और पढ़ें

'मुंबई इंडियंस फैमिली में ओवल इनविंसिबल्स को शामिल करना गर्व की बात'

नीता अंबानी ने ओवल इनविंसिबल्स में साझेदारी पर खुशी जताई.

नई दिल्ली. इंग्लैंड की घरेलू लीग द हंड्रेड की फ्रेंचाइजी ओवल इनविंसिबल्स में अब भारत की कंपनी की भी बड़ी हिस्सेदारी होगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को इसका ऐलान किया. इस मौके पर आरआईएल की चेयरपर्सन नीता अंबानी बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने कहा कि हमारी मुंबई इंडियंस फैमिली में ओवल इनविंसिबल्स का शामिल होना गर्व की बात है और हमारे लिए यह स्पेशल क्षण है. ओवल इनविंसिबल्स द हंड्रेड की सबसे सफल टीम रही है. इस फ्रेंचाइजी ने 4 साल में चार खिताब जीते हैं. इसकी महिला टीम ने पहले दो साल में लगातार दो बार खिताब जीते. मेंस टीम ने 2023 और 2024 में लगातार खिताबी जीत दर्ज क. मुंबई इंडियंस आईपीएल में सबसे सफल टीमों में से एक है. जिसने रिकॉर्ड 5 बार खिताब जीता है.

आरआईएल की चेयरपर्स नीता अंबानी ने कहा, ‘ ओवल इनविंसिबल्स को मुंबई इंडियंस फैमिली में शामिल करना हमारे लिए गर्व और विशेष क्षण है. इस साझेदारी से हम भारत, न्यूयॉर्क, यूएई, दक्षिण अफ्रीका और अब इंग्लैंड में अपने फैंस से जुड़ सकेंगे.’ मुंबई इंडियंस के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, ‘सरे काउंटी क्लब जैसे इस बेहतरीन टीम के साथ काम करने को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं. हम अपने वैश्विक क्रिकेट अनुभव का उपयोग कर टीमों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और प्रशंसकों के साथ जुड़ने का प्रयास करेंगे.’

ब्रीट्जके की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी पर विलियम्सन का शतक भारी… अकेले पलट दी बाजी, ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंची टीम

सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष ओली स्लिपर ने कहा, ‘हमने इस साझेदारी को लेकर काफी विचार किया और महसूस किया कि मुंबई इंडियंस की सफलता हमारे लिए भी फायदेमंद होगी. उनका अनुभव हमारी टीम को और मजबूत बनाएगा.’ पिछले 17 वर्षों में एमआई ने दुनिया भर में 11 लीग खिताब जीते हैं. इनमें 5 आईपीएल ट्रॉफी, दो चैंपियंस लीग खिताब और 2023 में डब्ल्यूपीएल वहीं मेजर लीग क्रिकेट खिताब 2024 में जबकि ILT20 और 2025 में SA20 शामिल हैं.एमआई की हर टीम के पास अब एक ट्रॉफी है.

homecricket

‘मुंबई इंडियंस फैमिली में ओवल इनविंसिबल्स को शामिल करना गर्व की बात’



Source link

x