मुंबई में तेज रफ्तार क्रेटा ने 4 साल के बच्चे को कुचला, कार चालक गिरफ्तार
मुंबई:
मुंबई में एक और दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे की जान चली गई. वडाला इलाके में अंबेडकर कॉलेज (Ambedkar College) के नज़दीक शनिवार को एक तेज़ रफ़्तार हुंडई क्रेटा कार ने चार साल के आयुष लक्ष्मण किनवाडे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कार चला रहा 19 वर्षीय संदीप गोले विले पार्ले का रहने वाला है. आयुष एक ग़रीब मजदूर परिवार का बच्चा था और फुटपाथ पर रहता था.
पुलिस के मुताबिक, हादसा उस वक़्त हुआ जब आयुष फुटपाथ के पास खेल रहा था. तभी तेज़ रफ़्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है और दुर्घटना के अन्य कारणों का पता लगाने में जुटी है.
यह दुखद घटना हाल ही में 9 दिसंबर को कुर्ला में हुए एक भीषण सड़क हादसे के कुछ ही दिनों बाद हुई है. उस हादसे में, BEST (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) की एक इलेक्ट्रिक बस बेक़ाबू होकर भीड़ में घुस गई थी, जिसमें सात लोगों की जान चली गई थी और 42 लोग घायल हो गए थे. उस दुर्घटना में 20 से ज़्यादा गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं.
ये भी पढ़ें-:
पनामा का कंट्रोल अपने हाथ में लेंगे ट्रंप! पढ़ें अमेरिका को महाशक्ति की पावर देने वाली नहर की कहानी