मुंबई हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी कोर्ट ने आखिरी रोड़ा भी हटाया



Tahawwur Rana extradition 2611 terror attacks 2025 01 a3f03e422e18753c23ba58353d72acca मुंबई हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी कोर्ट ने आखिरी रोड़ा भी हटाया

नई दिल्ली. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड माने जाने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई आतंकी तहव्वुर राणा को अमेरिका से जल्द ही भारत लाया जा सकता है. मुंबई पर 26/11 हमले की साजिश में शामिल राणा के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका की एक कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. News18 के पास अमेरिका के कोर्ट के आर्डर की कॉपी मोजूद है. अमेरिकी कोर्ट ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के रास्ते का आखिरी रोड़ा भी साफ कर दिया है. अब तहव्वुर राणा को भारत लाने की तैयारियां शुरू हो सकती हैं. देखा जाए तो तहव्वुर राणा के मामले में अमेरिकी कोर्ट में भारत की ये बड़ी जीत है.

अगस्त 2024 में एक अमेरिकी कोर्ट ने भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत राणा को भारत भेजने का आदेश दिया था. राणा पर मुंबई हमले के लिए जगहों की रेकी करने वाले डेविड हेडली की मदद का भी गंभीर आरोप लगा है. तहव्वुर राणा ने हमले के एक और मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली को मुंबई में ठिकानों की रेकी में मदद की थी. भारत ने 26/11 हमले में निशाना बनाए गए ठिकानों की रेकी का बड़ा सबूत जुटाया है. भारत ने अमेरिकी कोर्ट में इस मामले के मजबूत सबूत पेश किए, जिनमें राणा की आतंकी हनले की साजिश में संलिप्तता साफ दिखी.

FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 15:41 IST



Source link

x