मुकाबले से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, कप्तान को लगी चोट, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी


England Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत बनाम इंग्लैंड मैच

क्रिकेट जगत में कई बड़े मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी बीच एक टीम के कप्तान को सीरीज शुरू होने से पहले ही इंजरी हो गई है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जोस बटलर हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले चोटिल हो गए हैं। जिसके कारण वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला 31 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। वनडे सीरीज में बटलर की गैरमौजूदगी में लियाम लिविंगस्टन कप्तान होंगे।

लंबे समय से बाहर हैं बटलर

जोस बटलर लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान खेला था। वह मैच भारत के खिलाफ खेला गया सेमीफाइनल मैच था। वह मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए हंड्रेड से चूक गए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। रिकवरी के दौरान एक झटके के कारण उनकी वापसी में और देरी हुई है। ईसीबी ने पुष्टि की है कि बटलर वनडे का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन वह टी20 सीरीज की टीम में शामिल होंगे। बटलर को टी20 सीरीज के लिए कप्तान भी बनाया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम:

जोस बटलर (कप्तान) केवल टी20 सीरीज, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जाफर चौहान, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, जॉन टर्नर

वनडे सीरीज के लिए शेड्यूल

  1. गुरुवार 31 अक्टूबर: पहला वनडे – सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
  2. शनिवार 2 नवंबर: दूसरा वनडे – सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ
  3. बुधवार 6 नवंबर: तीसरा वनडे – केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

टी20 सीरीज का शेड्यूल

  1. शनिवार 9 नवंबर: पहला टी20 – केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
  2. रविवार 10 नवंबर: दूसरा टी20 – केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
  3. गुरुवार 14 नवंबर: तीसरा टी20 – ब्यूसेजोर स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया
  4. शनिवार 16 नवंबर: चौथा टी20 – ब्यूसेजोर स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया
  5. रविवार 17 नवंबर: 5वां टी20 – ब्यूसेजोर स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया

यह भी पढ़ें

सरफराज खान को 150 रन बनाने के बाद भी खतरा! रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में कर सकते हैं बाहर

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर आया ताजा अपडेट, क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक हो जाएंगे फिट

Latest Cricket News





Source link

x