‘मुझे आज रात अपने घर सुला लो’, सड़क पर बोर्ड लेकर खड़ा रहता है लड़का, 5 साल से फ्री में सोता है किसी के भी साथ!



japan man 2 2024 12 005018992f1e4863af5a92495a888abf 'मुझे आज रात अपने घर सुला लो', सड़क पर बोर्ड लेकर खड़ा रहता है लड़का, 5 साल से फ्री में सोता है किसी के भी साथ!

हम रास्ते चलते बहुत से ऐसे लोगों को देखते हैं, जिनके पास घर नहीं होते हैं और वो अपनी रात सड़क के फुटपाथ पर या किसी दुकान के सामने भी गुजार लेते हैं. इतने के बाद भी शायद आपने कभी किसी को ये कहते हुए सुना होगा कि आप हमें अपने घर में सुला लीजिए. जापान के एक लड़की कहानी इस वक्त वायरल हो रही है, जो जगह-जगह लड़कों पर यही बोर्ड लेकर खड़ा रहता है कि ‘आज रात मुझे अपने घर सुला लो’.

ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक जापान के रहने वाले 33 साल के शुराफ इशिदा नाम के शख्स की खासियत ये है कि वो पिछले 5 साल से अपने घर में नहीं सोया. वो सड़क पर आते-जाते लोगों को ऑफर देता है कि वो उसे अपने घर में सुला लें. मज़े की बात ये है कि कोई न कोई उसे ले भी जाता है. ये पूरा मामला काफी दिलचस्प है.

5 साल से अजनबियों के साथ सो रहा शख्स
शुराफ इशिदा पढ़ा-लिखा आदमी है और वो अच्छी-खासी नौकरी करता था. फिर उसने एक दिन अपनी नौकरी छोड़ दी और सारा सामान बेचकर सिर्फ एक बैकपैक लेकर घूमता है. इसमें उसके ज़रूरत की कुछ चीज़ें होती हैं और सेविंग्स के पैसों से वो जापान में जगह-जगह पर घूमता-फिरता है. इस दौरान वो रुकने के लिए किसी हॉस्टल या होटल पर पैसे नहीं खर्च करता, बल्कि रोज़ाना किसी न किसी अजनबी के घर रुक जाता है. वो सड़क पर साइन बोर्ड लेकर खड़ा हो जाता है- ‘प्लीज़ मुझे आज रात अपने घर सुला लो’. ये सुनने में जितने अजीब है, उससे भी ज्यादा अजीब ये है कि लोग उसे लेकर भी जाते हैं.

रोज़ मिल जाता है कोई न कोई …
उसे अपने घर सुलाने के लिए ले जाने वाले लोगों में ज्यादा लोग वे होते हैं, जो घर में अकेले रहते हैं और उन्हें बात करने के लिए किसी की ज़रूरत होती है. ऐसा बहुत कम होता है, जब उसे कोई घर ले जाने वाला नहीं मिले. जब उसे कोई नहीं मिलता, तो वो पुराने किसी शख्स के घर जाता है, जो उसे पहले सोने की जगह दे चुका हो. इशिदा का कहना है कि लोग उससे रात-रातभर बातें करते हैं और उसे अपने सीक्रेट बताते हैं. इशिदा का कहना है कि ये काफी मज़ेदार और उत्साहजनक होता है कि आप हर रोज़ नए-नए लोगों से बात करते हैं. ये हर रात एक नई कहानी पढ़ने जैसा है.

Tags: Bizarre news, Trending news, Viral news



Source link

x