मुल्तान टेस्ट में विंडीज गेंदबाज ने बदला इतिहास, वेस्टइंडीज के क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 16 जनवरी से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें पहले दिन का खेल मैदान पर कोहरा अधिक होने की वजह से काफी देरी से शुरू हुआ। मेजबान पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले दिन के खेल में 41.3 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। वहीं इस मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम के स्पिन गेंदबाज गुडाकेश मोती के नाम एक ऐसा कीर्तिमान दर्ज हो गया जो अब तक वेस्टइंडीज के क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं देखने को मिला था। गुडाकेश मोती ने पहले दिन के खेल में कुल 14 ओवर्स की गेंदबाजी की में 45 रन देने के साथ एक विकेट हासिल किया।
बतौर स्पिनर वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में पहला ओवर डालने वाले पहले खिलाड़ी बने मोती
मुल्तान टेस्ट में जब पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने गेंदबाजी की शुरुआत कराने का फैसला स्पिनर गुडाकेश मोती से किया। इसी के साथ गुडाकेश वेस्टइंडीज के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे स्पिनर बन गए जिन्होंने पारी के पहले ओवर में गेंदबाजी की शुरुआत की। इससे पहले विंडीज की टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर्स ने पहला ओवर फेंका तो लेकिन वह तीसरी या फिर चौथी पारी थी। इससे पहले वेस्टइंडीज ने खेले 582 टेस्ट मैचों में ऐसा फैसला कभी नहीं लिया था। मोती ने कप्तान ब्रेथवेट को सही भी साबित किया जब उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद को पारी के 9वें ओवर में ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पिछले 12 सालों में ऐसा सिर्फ चौथी बार ही देखने को मिला है जब किसी टेस्ट मैच की शुरुआत का पहला ओवर स्पिनर ने फेंका। इससे पहले साल 2024 में रावलपिंडी टेस्ट मैच में साजिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था, वहीं साल 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट में तैजुल इस्लाम ने पहला ओवर फेंका जबकि साल 2018 में मेहदी हसन मिराज ने श्रीलंका के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में पहला ओवर फेंका था।
सऊद शकील और रिजवान ने संभाली पाकिस्तानी टीम की पारी
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 46 के स्कोर तक कप्तान शान मसूद, बाबर आजम, मुहम्मद हुरैरा और कामरान गुलाम का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद सऊद शकील और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तानी टीम की पारी को संभालते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने पर उसे 143 रनों तक पहुंचा दिया था। शकील जहां 56 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं रिजवान 51 रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज के लिए अब तक गेंदबाजी में जायडन सील्स ने 3 विकेट जबकि गुडाकेश मोती एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
कीरोन पोलार्ड ने बनाया महारिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
CSK के स्टार खिलाड़ी के बल्ले में लगी जंग, टीम इंडिया से बाहर, IPL 2025 में भी पड़ेगा असर