मेरठ में 31 दिसंबर को लगने जा रहा है रोजगार मेला, सैकड़ों युवाओं को नौकरी पाने का मौका



HYP 4882044 cropped 28122024 202608 sarkarinaukrigovernmentjob 1 मेरठ में 31 दिसंबर को लगने जा रहा है रोजगार मेला, सैकड़ों युवाओं को नौकरी पाने का मौका

मेरठ: विभिन्न शिक्षण संस्थान में अध्ययन करने के पश्चात भी जो युवा प्राइवेट सेक्टर में जॉब की तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनको नौकरी नहीं मिल पाई है ऐसे सभी युवाओं के लिए इस साल का अंतिम दिन बेहद खास हो सकता है. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 31 दिसंबर 2024 को रोजगार कार्यालय में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके माध्यम से युवाओं को निजी क्षेत्र में जॉब उपलब्ध कराने में सहायता की जाएगी. यह जानकारी लोकल-18 से फोन पर खास बातचीत करते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय द्वारा दी गई.

सभी दस्तावेज लेकर पहुंचे युवा
शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को कचहरी स्थित कार्यालय परिसर में सुबह 10:00 बजे से रोजगार मेले का शुभारंभ हो जाएगा. जिसमें 250 से अधिक पदों पर युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने पर फोकस रहेगा. ऐसे में सभी युवा समय पर उपस्थित होकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए युवाओं को अपने सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है जिससे कि उनकी क्वालिफिकेशन के अनुसार ही उनको विभिन्न कंपनियों में इंटरव्यू की अपॉर्चुनिटी मिल सके.

रजिस्ट्रेशन है बेहद अनिवार्य
शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि जो भी युवा रोजगार मेले में आना‌ चाहते हैं. ऐसे सभी युवा ऑनलाइन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in/ पर आवश्यक करा लें. इससे रोजगार मेले में सम्मिलित होने में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने यह भी बताया कि जो युवा किसी कारण अपना रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम नही हैं उनको इसमें मदद की जाएगी.

निदेशक ने बताया कि रोजगार मेले पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद मेले में कौन-कौन सी कंपनी आ रही है उसके बारे में युवाओं को हर प्रकार की जानकारी आसानी से मिल जाती है. ऐसे में लोग अपनी सुविधानुसार रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं.

ऑन द स्पॉट मिल सकता है जॉइनिंग लेटर 
बताते चलें कि बीमा सेक्टर पॉलिसी, पैकेजिंग, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल सहित विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. जो भी युवा रोजगार मेले में आयोजित इंटरव्यू में चयनित हो जाएंगे उनको ऑन द स्पॉट ही जॉइनिंग लेटर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. ऐसे में सभी युवा निर्धारित समय पर उपस्थित होकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं.

Tags: Job news, Job Search, Jobs news, Local18, Meerut Latest News, Meerut news today, UP Jobs



Source link

x