‘मेरा बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया, नेहरूजी की आंबेडकर से नफरत जगजाहिर…’ अमित शाह का कांग्रेस पर पलटवार – home minister amit shah attack congress always against Bhimrao Ambedkar latest updates



anti baldness 1 2024 12 d196ca49f4a0ad7949e6521954dc024d 'मेरा बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया, नेहरूजी की आंबेडकर से नफरत जगजाहिर...' अमित शाह का कांग्रेस पर पलटवार - home minister amit shah attack congress always against Bhimrao Ambedkar latest updates

नई दिल्‍ली. संसद में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर तकरार की स्थिति बनी हुई है. गृह मंत्री अमित शाह के राज्‍यसभा में बयान के बाद से ही विपक्षी दल आक्रामक है. बुधवार को इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. अब अमित शाह ने कांग्रेस और अन्‍य विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर का हमेशा विरोध किया है. कांग्रेस ही जिसने देश में आपातकाल लगा दिया गया. अमित शाह ने इसके साथ ही कहा कि जवाहरलाल नेहरू की भीमराव अंबेडकर के प्रति उनका नफरत जगजाहिर है. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसद में दिए गए उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. तथ्‍यों को कांग्रेस ने तोड़ा-मरोड़ा है और मैं इसकी निंदा करता हूं.

FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 17:50 IST



Source link

x