मेरा बॉयफ्रेंड चोर है…गर्लफ्रेंड ने खोला ऐसा राज, मुंह दिखाने लायक भी नहीं बचा शख्स
एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में कीमती गहने दिया करता था. इसमें हीरे की अंगूठियां, सोने के जेवर हुआ करते थे. गर्लफ्रेंड को लगता था कि यह सब उसने अपनी मेहनत से कमाए पैसों से खरीदा होगा. इसलिए वह बडे प्यार से इसे स्वीकार कर लेती थी. लेकिन एक दिन ऐसा भयानक राज खुला कि वह शॉक्ड रह गई. तब से कहती फिर रही कि मेरा बॉयफ्रेंड चोर है…
मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का है. दो दिन पहले यहां बिग एप्पल स्टोर में चोरी हुई. पता चला कि 40 साल के याओरोंग वान ने दो गहने चुराए हैं. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. छानबीन हुई तो पता चला कि उस पर इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया हुआ है. क्योंकि उसने दक्षिण कोरिया में हाई-एंड ज्वेलरी स्टोर्स में भी चोरी कर रखी है. लॉन्ग आइलैंड, न्यू जर्सी से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका है. जैसे ही यह खबर सामने आई याओरोंग वान की गर्लफ्रेंड टूट गई. उसने कई ऐसे राज खोले, जिससे यह शख्स मुंह छुपाने लायक नहीं बचा.
चुराए गए गहनों से मेरे दिल में जगह बनाने की कोशिश
डेली मेल से बातचीत में वान की प्रेमिका ने कहा, उसने चुराए गए गहनों से मेरे दिल में जगह बनाने की कोशिश की. वह अक्सर मुझे गिफ्ट में गहने दिया करता था. मुझे कभी नहीं लगा कि ये चोरी के गहने हैं. उसकी गिरफ्तारी के बाद मैने सारे गहने फेंक दिए हैं. वान की प्रेमिका ने कहा- जब हम शुरुआत में मिले तो वह एक अच्छा इंसान लग रहा था. यही वजह है कि मैंने उन्हें एक साथी के रूप में स्वीकार कर लिया. लेकिन जब से वह गिरफ्तार हुआ है, मैं बहुत डरी हुई हूं.
लॉस एंजिल्स की यात्रा के दौरान वह वान से मिली
महिला ने बताया कि जनवरी में लॉस एंजिल्स की यात्रा के दौरान वह वान से मिली थी. तब उसने अपना नाम वेन सैन बताया था. वह तुरंत मुझे मनाकर घर में ले गया. मेरे साथ रहते हुए उसने कभी किराया नहीं दिया. लेकिन हर बार वह गहने लेकर आता था. मुझे गिफ्ट देता था. मैंने उसके कुछ गहने देखे लेकिन मुझे नहीं पता कि वे कहां के थे. मैंने उससे पूछा कि ये कहां से हैं. तब वह बताता था कि उसने इन्हें खरीदा है. वह मेरे साथ काफी अच्छा व्यवहार करता था. वह मुझे अच्छा लगता था. क्योंकि वह मेरी परवाह करता था. इसी वजह से मैं उसके प्यार में पड़ गई. मुझे क्या पता कि वह चोर निकलेगा. उसने लंदन ज्वैलर्स से 17,000 डॉलर की घड़ी चुराई. रॉकफेलर सेंटर में टिफ़नी एंड कंपनी से सवा मिलियन डॉलर की एक अंगूठी और हडसन यार्ड में कार्टियर से एक और अंगूठी चुराया.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 18:54 IST