मेरा DNA… इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने कही ऐसी, सुनते ही हंस पड़े PM मोदी, देखें वीडियो


Agency:एजेंसियां

Last Updated:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के सम्मान में डिनर आयोजित किया, जहां सुबियांतो ने मजाकिया अंदाज में अपने भारतीय डीएनए का खुलासा किया.

मेरा DNA... इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने कही ऐसी बात, सुनते ही हंस पड़े PM मोदी

इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो की बात सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई दूसरे मेहमान हंस पड़े. (Video Grab)

हाइलाइट्स

  • इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने भारतीय डीएनए का खुलासा किया.
  • सुबियांतो ने भारत-इंडोनेशिया सांस्कृतिक संबंधों पर जोर दिया.
  • प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ की.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के सम्मान में डिनर का आयोजन किया. इस दौरान इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने मजाकिया अंदाज में अपने भारतीय कनेक्शन का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने ऐसी बात कही, जिसे सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई दूसरे मेहमान हंस पड़े.

राष्ट्रपति सुबियांतो ने कहा, ‘कुछ हफ्ते पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए टेस्ट कराया, जिसमें पाया गया कि मेरे अंदर भारतीय डीएनए है. सभी जानते हैं कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं, तो नाचने लगता हूं. यह मेरे भारतीय जीन का असर होना चाहिए.’





Source link

x