मेरे भाई के लिए लोग गंदी- गंदी बातें कहने लग गए थे, बड़े भैया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम सभी भूल गए थे कि…


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप खिताब दिलाने में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का रोल अहम रहा. पंड्या ने गेंद और बल्ले से धमाल मचा दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में पंड्या ने आखिरी ओवर में 16 रन का बखूबी बचाव करते हुए भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. 4 महीने पहले पंड्या की आईपीएल में जमकर आलोचना हुई थी. वह जिस मैदान पर जाते थे वहां लोग उनकी हूटिंग करते थे. रोहित शर्मा की जगह उन्हें मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था. उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था. अब विश्व कप में स्टार बनकर उभरे हार्दिक के लिए बड़े भाई क्रुणाल बेहद खुश हैं. टी20 विश्व कप जीत के दौरान हार्दिक की वापसी की सराहना करते हुए क्रुणाल ने कहा कि आलोचनाओं के भंवर के बीच लोग भूल गए थे कि उनका छोटा भाई भी ‘भावनाओं से भरा इंसान’ है.

क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावनात्मक पोस्ट में लिखा. उन्होंने कहा, ‘हार्दिक (Hardik Pandya) और मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किए हुए लगभग एक दशक हो गया है. पिछले कुछ दिन हमारे लिए काफी यादगार रहे, जिसका हमने सपना देखा था. हर देशवासी की तरह मैं भी हमारी टीम की सफलता से खुश था और मेरे भाई का इसमें अहम हिस्सा होने के कारण मैं इससे अधिक भावुक नहीं हो सकता.’

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा करेंगे डेब्यू, ओपनिंग में शुभमन गिल के होंगे जोड़ीदार, हो गया कन्फर्म

ND vs ZIM T20: रोहित की जगह लेने को तैयार शुभमन गिल, जिम्बाब्वे के खिलाफ कर रहे कप्तानी, बोले- मैं भी…

क्रुणाल ने पिछले साल हार्दिक के संघर्षों का उल्लेख किया
क्रुणाल ने पिछले साल हार्दिक के संघर्षों का उल्लेख किया जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों ने उनके खिलाफ हूटिंग की थी. आईपीएल के 17वें सत्र में उनकी टीम तालिका में सबसे नीचे रही और खुद वह अपने प्रदर्शन से प्रभाव नहीं छोड़ सके.

बकौल क्रुणाल, ‘हार्दिक के लिए पिछले छह महीने काफी कठिन रहे हैं. वह जिस दौर से गुजरा वह उसके लायक नहीं था और एक भाई होने के नाते मुझे उसके लिए बहुत-बहुत बुरा महसूस हुआ. हूटिंग से लेकर लोग उसके बारे में गंदी बातें कहने लग गए थे. हम सभी भूल गए कि वह भी भावनाओं से भरा हुआ इंसान है.’

Tags: Hardik Pandya, Krunal pandya



Source link

x