“मैं रेलवे से हूं”, बिना टिकट रिजर्व्ड सीट पर बैठने वाली महिला ने दिखाई दादागिरी, रेलवे ने दिया जवाब


नई दिल्ली. भारतीय ट्रेनों में अक्सर बिना टिकट के यात्रा करने के कई मामले सामने आते रहते हैं. रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं और सफर करने के लिए टिकट लेनी पड़ती है. हालांकि, हर दिन ऐसे हजारों मामले सामने आते हैं जहां लोग बिना टिकट के ट्रेन में सफर करते पकड़े जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक महिला ट्रेन में किसी दूसरे व्यक्ति की आरक्षित सीट पर बैठ कर अन्य यात्रियों से बहस करती हुई नजर आ रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने एक व्यक्ति की आरक्षित सीट पर कब्ज़ा कर लिया था. जब उस सीट को आरक्षित कराने वाले व्यक्ति ने उनसे सीट खाली करने के लिए कहा तो वह उससे बहस करते हुए उलझ गई. जानकारी के मुताबिक, वह महिला बिना टिकट के यात्रा कर रही थी और सीट खाली पाया देखकर उसपर बैठ गई. हालांकि, जब सीट की बुकिंग कराने वाला व्यक्ति आया तो उसने उठने से मना कर दिया और टीटी को बुलाने की बात कहने लगी.

रेलवे ने दिया जवाब
इस मामले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक ट्विटर आईडी से इस वीडियो को शेयर कर रेलवे से शिकायत की गई है. इस वीडियो पर रेलवे ने अपना जवाब भी दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए अपने ऑफिशियल अकाउंट रेलवे सेवा के माध्यम से मैसेज का जवाब देते हुए कहा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा की डीटेल शेयर करें. जैसे कि पीएनआर/यूटीआर नंबर और मोबाइल नंबर हमारे पास अपना मोबाइल नंबर मैसेज के माध्यम से शेयर करें. इसके साथ ही आप अपनी समस्या सीधे railmadad.indianrailways.gov.in पर भी उठा सकते हैं या जल्द ही समाधान के लिए 139 डायल कर सकते हैं.

Tags: Indian railway, Latest railway news





Source link

x