मैथ्स के पेपर को लेकर लग रहा है डर, तो गांठ बांध लें एक्सपर्ट की ये सलाह, नहीं कटेंगे मार्क्स, आएंगे पूरे नंबर!


Agency:NEWS18DELHI

Last Updated:

Delhi: बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं और स्टूडेंट्स मैथ्स पेपर को लेकर काफी तनाव में रहते हैं. अगर आप भी मैथ्स को लेकर परेशान हैं तो इन बातों का ध्यान रखें. एक्सपर्ट के ये टिप्स आपको अच्छे नंबर लाने में मदद कर…और पढ़ें

X

फाइल

फाइल फोटो

हाइलाइट्स

  • गणित की तैयारी के लिए अधिक प्रैक्टिस करें.
  • एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करें.
  • एग्जाम के दौरान पूरी नींद और सही खानपान रखें.

दिल्ली. बस अब कुछ ही दिनों में बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं. बोर्ड एग्जाम हो या कोई भी पेपर, सबसे ज्यादा डर स्टूडेंट को लगता है मैथ में, यानी गणित में, क्योंकि इसमें फ़ॉर्मूले, गुणा-भाग से लेकर तमाम जोड़-घटाना होता है जिसमें बहुत दिमाग लगाना पड़ता है. गणित को हमेशा ही डराने वाला विषय कहा जाता है, जिसका नाम सुनते ही लोगों को लगता है कि इसमें कैसे अच्छे नंबर लाए जा सकते हैं. लेकिन ऐसा हो सकता है, बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है.

लोकल 18 ने दिल्ली-एनसीआर के मशहूर गणित टीचर अमित कुमार दुबे से बात की और जाना कि मैथ की तैयारी आखिर कैसे करें.उन्होंने बताया कि बोर्ड एग्जाम चाहे स्टेट का हो, चाहे सेंट्रल या कोई भी, सबकी गणित एक जैसी होती है. सब में अगर आप इन बातों का ख्याल रखेंगे, तो यकीन मानिए आपके अच्छे नंबर आएंगे.

इस तरह करें तैयारी
अमित कुमार दुबे ने बताया कि गणित पूरी तरह से प्रैक्टिस पर आधारित होती है. जितनी ज्यादा प्रैक्टिस आप करेंगे, उतने अच्छे नंबर आपके आएंगे. इससे आपके लिखने की स्पीड बढ़ेगी और आपको हर एक सवाल का जवाब हल करना भी आ जाएगा. इसके अलावा, एनसीईआरटी की तैयारी करें, उसकी किताबों से पढ़ें.

जितना हो सके, बुक स्टोर या फिर गूगल पर गणित के पिछले कई सालों के पेपर को सर्च कर लें. उसका प्रिंट लें और उसे हल करने की कोशिश करें. अगर आपने तीन से पांच सैंपल पेपर भी हल कर लेंगे, तो यकीनन आप गणित में अच्छे नंबरों से पास हो जाएंगे.

नींद और खाने का भी रखें ख्याल
अमित कुमार दुबे ने कहा कि बोर्ड एग्जाम हो या कोई भी एग्जाम, यह सिर्फ जिंदगी का हिस्सा है, पूरी जिंदगी नहीं है. यकीनन आपको अच्छे नंबर लाने हैं, टॉप करना है, लेकिन इसके लिए आपको तनाव नहीं लेना है. बोर्ड एग्जाम के दौरान पूरी नींद लें, तभी आप एग्जाम हॉल में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे.

जंक फूड और फास्ट फूड खाना पूरी तरह से छोड़ दें. मोबाइल का इस्तेमाल एकदम बंद कर दें. सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करें. जितना वक्त मिले, उसमें पढ़ाई करें और रात में एक निश्चित समय पर सो जाएं. दिमाग और शरीर को रिलैक्स होने का वक्त मिलेगा, तो आप बेहतर परफॉर्मेंस कर सकेंगे.

एग्जाम के बीच मिले गैप का इस्तेमाल करें
हर एक बोर्ड परीक्षा में जो शेड्यूल आता है, उसमें हर एक पेपर के बीच में दो से तीन दिन का अंतर रखा जाता है. इस गैप का स्टूडेंट पूरा फायदा उठाएं और अच्छी तैयारी करें. गैप में कहीं घूमने न जाएं या अपना वक्त मोबाइल या टीवी पर बर्बाद न करें, बल्कि पूरे फोकस के साथ पढ़ाई करें. इन बातों का ध्यान रखेंगे तो यकीनन अच्छे नंबर आएंगे.

homecareer

मैथ्स के पेपर को लेकर लग रहा है डर, तो गांठ बांध लें एक्सपर्ट की ये सलाह



Source link

x