‘मैनू विदा करो!’ जब गरबा करते-करते अचानक रुक गए हजारों लोग, नम आंखों से दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि!


देश के फेमस बिजनेसमैन रतन टाटा (Ratan Tata Death News) का निधन हो गया और इस शोक की घड़ी में सभी भारतीयों की आंखें नम हैं. नवरात्री के इस मौके पर जब लोगों को गरबा और जश्न में डूबे रहना था, तब लोग सब कुछ छोड़-छाड़कर भारत के अनमोल ‘रतन’ को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो मुंबई का है. इस वीडियो (Garba stop to tribute Ratan Tata) में हजारों लोग गरबा करते-करते अचानक रुक गए और रतन टाटा को उन्होंने श्रद्धांजलि दी. बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह का गाना, ‘मैनू विदा करो’ सुनाई दे रहा है.

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुंबई के NESCO, गोरेगांव का एक वीडियो वायरल (Mumbai Garba stop for Ratan Tata) हो रहा है जहां लोग गरबा करते-करते अचानक रुक गए. नवरात्री के मौके पर यहां गरबा का आयोजन किया गया था. पर अचानक जब लोगों को ये दुखभरी खबर पता चली कि रतन टाटा नहीं रहे, तो हजारों लोगों ने गरबा करना रोक दिया और फिर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रुक गए.





Source link

x